कम वेतन में भी सक्रियता दिखाकर सहायक सचिव की मेहनत से ग्रामीणों को मिल रहा है शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

कम वेतन में भी सक्रियता दिखाकर सहायक सचिव की मेहनत से ग्रामीणों को मिल रहा है शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ | New India Times

देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डोभी सिमरिया में जिला पंचायत सीईओ के निर्देश जनपद सीईओ देवरी के मार्गदर्शन पर सरपंच राजेंद्र कुर्मी सचिव आरती दुबे सहायक सचिव चंद्रभान कुर्मी की मेहनत पंचायत में रंग ला रही है.पंचायत में वर्तमान समय में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता परिसर सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो ग्रामीण जन के सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाया जा रहा है जिसका ग्रामीण जन भरपूर लाभ ले सकेंगे जिसकी लागत करीब 3 लाख 52 हजार बताई जा रही है.

कम वेतन में भी सक्रियता दिखाकर सहायक सचिव की मेहनत से ग्रामीणों को मिल रहा है शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ | New India Times

वही सचिव आरती अनिल दुबे एवं सहायक सचिव चंद्रभान कुर्मी द्वारा ग्राम पंचायत में नई मुहिम जारी की गई है जिसके अंतर्गत सचिव सहायक सचिव ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के घर-घर जाकर ग्रामीण जन की सुकृति पेंशन आदेश पर्ची आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी की राशि की मस्टररोल तथा विस्थापित ग्रामीण जनों की राशन पर्ची और पेंशन सुकृति प्रदान कर रहे हैं इसके साथ ही पंचायत में विधायक निधि के काम को प्राथमिकता के साथ स्वागत गेट तथा समुदाय भवन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर गुणवत्ता के साथ भवन का निर्माण कराया गया है जो पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाया गया है जिसकी तारीफ ग्रामीण जन के साथ ग्राम पंचायत के आसपास के ग्रामीणों ने की है स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत में नाडेप निर्माण हेडपंप रिचार्ज पिट बनवाई गई है जिससे पंचायत में स्वच्छता बनी रहे वही सचिव सरपंच एवं सहायक सचिव के द्वारा ग्रामीण जन की मांग पर जरूरी मांग को ध्यान में रखते हुए ग्राम डोभी से रसेना सेर पर सड़क निर्माण की मांग पर सचिव सहायक सचिव एवं सरपंच द्वारा प्राथमिकता देकर ग्राम सभा में प्रस्ताव रखकर शासन को भेजा गया है जिससे शीघ्र ही सड़क निर्माण की जा सके एवं करीब 200 ग्रामीण जन को इसका लाभ मिल सके ग्राम पंचायत में सचिव एवं सहायक सचिव की कार्यप्रणाली से पंचायत के ग्रामीण जन ने सचिव सहायक सचिव की व्यवहार एवं कार्यप्रणाली की तारीफ की मगर वही बात की जाए तो पूरे सागर जिले में पंचायत के सहायक सचिवों को लेकर एक नई बात सामने आ रही है जिसमें कुछ सहायक सचिवों द्वारा कहा जा रहा है की दो टाइम की मास्टर हाजिरी वैक्सीनेशन आवास पेंशन समग्र आईडी जॉब कार्ड आधार सीडिंग बीएलओ अधिक कार्य सहायक सचिवों को करने पड़ते हैं तथा लक्ष्य पूरा नहीं करने पर वेतन भी काटा जाता है और वही लेबर भुगतान समय से नहीं होता हाय ऐसे में सहायक सचिव सॉन्ग को असहज महसूस करते नजर आ रहे हैं और काम की अधिकता तथा कम भुगतान के कारण उनका मुंह भंग होता नजर आ रहा है शासन प्रशासन को इस ओर विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए क्योंकि लगातार पंचायतों में सहायक सचिव पर गाज गिराई जाती हैं एवं उनकी ही शिकायतें की जाती हैं जबकि शासन द्वारा उनको कम वेतन दिया जाता है और काम अधिक दिए जाते हैं.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading