अशफाक कायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

सीकर मे संचालित इस्लामिया सीनियर स्कूल की प्रबंध समिति इस्लामिया ऐजुकेशनल कल्चरल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के आज हुये त्रिवार्षिक चुनाव मे हाजी अनवार अहमद कुरेशी को अध्यक्ष, अब्दुल रज्जाक पंवार को सचिव व मकसूद पठान को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया।

इस्लामिया स्कूल व कालेज का प्रबंधन करने वाली इस्लामिया ऐजुकेशनल कल्चरल एण्ड वेलफेयर सोसायटी मे चुने गये अध्यक्ष हाजी अनवार अहमद कुरेशी मुम्बई स्थित नामी भवन निर्माण कम्पनी आफताब कंस्ट्रक्शन कम्पनी के संचालक, सचिव पद पर चुने गये अब्दुल रज्जाक पंवार सीकर शहर के प्रतिष्ठित दैनिक अखबार आस-पास के सम्पादक व नगर परिषद बोर्ड के वर्तमान सीनियर सदस्य है। कोषाध्यक्ष पद पर चयनित हाजी मकसूद अहमद पठान क्षेत्र के नामी कांट्रेक्टर है। कुरेशी व पठान पहले भी उक्त पदो पर काम कर चुके है।

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *