राजस्थान में कोरोना के 13 हजार से अधिक नये मरीजों के साथ 12 मरीजों की हुई मौत | New India Times

अशफ़ाक़ कायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान में कोरोना के 13 हजार से अधिक नये मरीजों के साथ 12 मरीजों की हुई मौत | New India Times

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. आज बुधवार को 13 हजार से अधिक नये मामलों के साथ 12 मरीजों की मौत हो गई जबकि सक्रिय मरीज 75 हजार के पास पहुंच गए।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 13 हजार 398 नये मामले सामने आये और इनमें पिछले चौबीस घंटों में 3687 की वृद्धि हुई है। इससे सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 74 हजार 561 पहुंच गया। प्रदेश में आज जयपुर में तीन एवं जोधपुर एवं बीकानेर में दो-दो तथा अलवर, दौसा, अजमेर, कोटा एवं सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से इससे कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9031 हो गया है. वहीं जयपुर में इसके मृतकों की संख्या बढ़कर 1993, जोधपुर में 1110, बीकानेर में 550, कोटा में 451, अजमेर में 413, सीकर में 340, अलवर में 312, दौसा में 65 पहुंच गई।
नये मामलों में जयपुर जिले में 3310, अलवर में 1244, जोधपुर में 1212, उदयपुर में 876, अजमेर में 587, चित्तौड़गढ़ में 568, कोटा में 429 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए। इस दौरान सबसे कम 17 नये मामले जालोर में सामने आए।
इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक दस लाख 70 हजार चार हो गई। प्रदेश में 8213 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक नौ लाख 86 हजार 412 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 20 हजार 829 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 5284, अलवर में 6657, उदयपुर में 4518, अजमेर में 2500, बीकानेर में 3016, कोटा में 3145, भीलवाड़ा में 1924, भरतपुर में 3181, बाड़मेर में 2316, चित्तौड़गढ़ में 1878, सीकर 1552, सवाईमाधोपुर में 1489, हनुमानगढ़ में 1730, पाली में 2552 एवं गंगानगर में 1121 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 72 लाख 45 हजार 406 लोगों के नमूने लिए गए हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading