छात्राएं देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में परचम लहरा रही हैं: एसपी एस. आनद | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

छात्राएं देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में परचम लहरा रही हैं: एसपी एस. आनद | New India Times

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद द्वारा तक्षशिला पब्लिक स्कूल में पुलिस द्वारा पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कानून के दायरे में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने की जरूरत पर जोर दिया। इसी के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें। यदि उनके रास्तें में कोई शरारती तत्व गतिरोध करने का प्रयास करता है तो उसका डटकर मुकाबला करें। छात्राएं देश में ही नहीं बल्कि विश्व में अपने दम पर परचम लहरा रही हैं, वह किसी से डरे नहीं। उन्होंने जरूरत पड़ने पर 112 नंबर और 1090 हेल्पलाइन नंबर का सहारा लेने की अपील की। कहा कि यदि इन फोनों से मदद न मिले तो कोतवाल 9454404220 व सीओ 9454401336 आदि नम्बरो पर फोन कर समस्याओं से अवगत करा सकती हैं एवं कोई भी छात्र-छात्रा ऐसी पोस्ट का सोशल मीडिया इस्तेमाल करते समय विशेष सतर्कता बरतें तथा ऐसा कुछ पोस्ट वायरल न करें जिससे उन्हें और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी हो।

श्री आनन्द जी ने पूछा कि पुलिस कौन-कौन और पुलिस बनकर क्या करेंगे, तो अधिकांश छात्र-छात्राओं ने हाथ उठाकर पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की तथा देश की सुरक्षा में अपना योगदान देने की बात कही, जिस पर महोदय ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

इस आजोयन से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढा तथा पुलिस के प्रति दृष्टिकोण भी बदला। ऐसी पाठशालाओं के आयोजन से कानून का ज्ञान होता है। मनुष्य अपराध करने से बचता है। इससे पुलिस और जनता के बीच का डर भी दूर होगा। लोग कानून को भली भांति समझ सम्मान करते हुए दायित्व निभाएंगे जिससे हम और हमारा समाज अपराधमुक्त होगा। इस दौरान ASP/क्षेत्राधिकारी नगर, प्रधानाचार्य, टीचर्स आदि मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading