हिंदी पत्रिका 'मीरा भाईंदर दर्शन' की रजत जयंती समारोह संपन्न | New India Times

सुभाष पांडेय, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

हिंदी पत्रिका 'मीरा भाईंदर दर्शन' की रजत जयंती समारोह संपन्न | New India Times

मीरा भाईंदर दर्शन मासिक पत्रिका प्रकाशन के सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूर्ण होने के रजत जयंती के अवसर पर रविवार को भाईंदर पश्चिम के माहेश्वरी भवन हॉल में एक समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मीरा-भाईंदर के उपमहापौर हसमुख गहलोत, मुख्य वक्ता के रूप में देश के प्रसिद्ध अखबार हिंदी सामना के निवासी संपादक अनिल तिवारी, हिंदी महानगर के कार्यकारी संपादक राघवेंद्र द्विवेदी, नवभारत टाइम्स के सहायक संपादक हरि मृदुल आदि मान्यवर उपस्थित थे। इस समारोह में पत्रिका के तरफ से कोरोनाकाल के दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा करने वालों को कर्मवीर पारितोषिक तथा उत्कृष्ट सेवा पारितोषिक का सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित सभी प्रमुख वक्ताओं ने विपरीत परिस्थितियों, सीमित संसाधनों के बावजूद पत्रिका के सफलतम अनवरत 25 वर्षों तक के प्रकाशन के लिए प्रकाशक वेदप्रकाश श्रीवास्तव के मेहनत, लग्न, कर्मठता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा पत्रिका अनवरत रूप से आगे भी प्रकाशित होती रहे इसके लिए संपादक वैभव श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दी। समारोह में हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार मुरलीधर पांडेय, नगरसेवक मदन सिंह, अरविंद शेट्टी, विजयकुमार राय, नगरसेविका नीला सोंस, पूर्व नगरसेवक महेंद्र सिंह, सोहनराज जैन, शिवसेना ठाणे उपजिलाप्रमुख शंकर विरकर, नागोबा फाउंडेशन की आकांक्षा विरकर, साहित्य जगत से सांवरमल सांगनेरिया, ब्लिट्ज के पूर्व संपादक राकेश शर्मा, प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आबिद सुरती आदि मान्यवर विशेष रूप से उपस्थित थे। जिनकी उपस्थिति में पत्रिका के 26 वें वर्ष के प्रवेशांक का विमोचन किया गया। समारोह के शुभारंभ में कलाकृति डांस अकादमी की संचालिका रेखा देसाई के मार्गदर्शन में बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। मंच का सफल सूत्र संचालन वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र पोरवाल ने किया। समारोह के अंत में पत्रिका के प्रकाशक वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने 25 वर्षों के इस सफर के दौरान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें मदद, मार्गदर्शन करने वाले और समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकार चंद्रकांत दुबे, हरीश बारी, विनोद मिश्र, अमित तिवारी, चतुर्भुजा पांडेय, व्यास कुमार रावल, मुशर्रफ शम्सी, सुभाष पांडेय, अनिल नौटियाल, रवि टुन्ना, खुशबू, विनय महाजन आदि लोग भी मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading