पूरी कांग्रेस पार्टी विधायक सुनील उईके के साथ खड़ी है एवं भाजपाईयों द्वारा दी जा रही हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है: घनश्याम तिवारी | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

पूरी कांग्रेस पार्टी विधायक सुनील उईके के साथ खड़ी है एवं भाजपाईयों द्वारा दी जा रही हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है: घनश्याम तिवारी | New India Times

ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस घनश्याम तिवारी ने मीडिया को बताया कि अन्न उत्सव सहित हर शासकीय कार्य में निर्वाचित जनप्रतिनिधियेां की जगह भाजपाईयों को मुख्य अतिथि बनाने को लेकर प्रशासन की चाटुकारिता के खिलाफ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित हर वर्ग के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। भाजपा एवं प्रशासन के इस अलोकतांत्रिक कृत्य के खिलाफ एवं उपेक्षित निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के पक्ष में जुन्नारदेव के लोकप्रिय एवं जुझारू विधायक श्री सुनील उईके ने अपनी आवाज बुलंद की है। विधायक उईके ने प्रशासन को शख्त लहजे मे चेताया है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा एवं अपमान बरदास्त नहीं किया जायेगा। चोरी से सत्ता पर काबिज भाजपाई अहकांर एवं घमण्ड में चूर होकर प्रशासन पर दबाव डालकर लोकतन्त्र की हत्या कर रहे हैं। जिन भाजपाईयों को जुन्नारदेव विधानसभा की जनता नकार चुकी है वे बड़ी ही बेशरमी से शासकीय कार्यक्रमों में मुख्य अतिथी बन रहे हैं एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दरकिनार किया जा रहा है। विधायक उइके को मर्यादा का पाठ पढाने वाले भाजपा के जिला अध्यक्ष बंटी साहू जी अच्‍छा होता कि आप मर्यादा का पाठ पहले अपने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पढाते, जिन्होंने छिन्दवाडा के पूर्व कलेक्टंर डॉ श्रीनिवाश शर्मा को सुन ले रे कलेक्टर कहकर पिटटू भी कहा था, तब आपकी मर्यादा कहाँ गई थी। सरकार में आने के बाद से केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग सहित कई भाजपा नेताओं की बदजुबानी एवं बदसलूकी के कई विडियों सोशल मीडिया में मौजूद है। इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र के द्वारा एक शासकीय अधिकारी की बल्ले से पिटाई के समय क्या आप अंधत्व के शिकार हो गये थे? बंटी साहू जी आपने एक वीडियो जारी करके जुन्नारदेव विधायक को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। ये आपके कौन से संस्कार है? आप भी अच्छे से सुन लें कांग्रेस ऐसी किसी गीदड भभकी से डरने वाली नहीं है। कांग्रेसियों ने ऐसी कई धमकी देने वालों को देखा है। जुन्नारदेव विधायक उईके एवं कांग्रेस पार्टी लोकतन्त्र एवं संविधान के पक्ष में खडी रहेगी एवं जो अधिकारी सत्ता के दबाव में आकर नियम विरूद्व कार्य करेगे हर स्तर पर उन अधिकारी का प्रतिकार करते रहेगें। आपने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टारचार अधिक था, ट्रांसफर उघोग चल रहा था, अवैध धंधे खुलेआम चल रहे थे तो आपकी पार्टी की सरकार में हो रहे ट्रांसफर क्या है एवं जिले में हो रहे अवैध कार्य एवं भ्रष्टाचार की पोल आपके ही पार्टी के वरिष्ठ नेता खोल रहे है, यह क्या है। आपकी अनुपस्थिति में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने एस0पी एवं कलेक्टा से शिकायत कर उन्होैने स्वंय ही आपकी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। आपके द्वारा किये जा रहे अविवेक पूर्ण कार्य एवं फैसलो से आपके दल के वरिष्ठ नेतागण ही सहमत नही है।
अन्न उत्सव में जो अनाज बांटा गया वह मोदी जी या भाजपाईयों ने अपने घर से नही बांटा है, यह जनता के द्वारा दिये गये टैक्स के पैसो से ही बांटा गया है। इसलिये इसे मुफत कहना बंद करें। कार्यक्रम में बांटा गया अनाज कांग्रेस सरकार द्वारा खाघ सुरक्षा कानून के अंतर्गत बांटा गया है और यह पहले से ही बट रहा है इसमें नया कुछ नही है, यह सिर्फ भाजपा की नौटंकी है। अन्न उत्सव में बांटे गए थैलों की ही जांच हो जाए तो एक बडा घोटाला उजागर होने की संभावना है । जिस शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सैकडों उपभोक्ता अनाज लेते है वहां कुछ गिने चुने उपभोक्ताओं को थैले देकर फोटो खिचवाकर भाजपाई चले गये, तो बकी बचे हुये थैले कहा गये इन्हे कौन हडप गया, कही ऐसा तो नही कुछ चंद थैले बांटकर बाकी थैलों की राशि हडप ली गई हो। कांग्रेस की सरकार अगले 30 वर्ष तक न आने की भविष्यंवाणी करने वाले भाजपा अध्यक्ष यह भूल रहे है कि पिछले 3 वर्ष पहले ही जिले की जनता आपको एवं आपकी पार्टी को पूरी तरह से नकार चुकी है। इसलिये आपके मुंह से यह भविष्यवाणी अच्छी नही लगती। जिले की जनता ने आपके यह हाल कर दिये है कि आपकी पार्टी के पास कोई नारियल तोडने वाला भी जनप्रतिनिधि भी नही है, इसलिये आप सरकारी तन्त्र पर दबाव डालकर जिले की जनता के द्वारा दिये गए जनादेश का अपमान कर रहे है। हम तो पूरी ताकत से जनता के साथ थे, है, और रहेगें। आप अपनी चिन्ता करे, कोरोना महामारी के कुप्रबन्धन, भ्रष्टा्चार एवं बेतहाशा बढती महंगाई के बीच आप किस मुंह से जनता के बीच जाएंगें। अपने आप पर इतना ही भरोसा है तो आप मुख्यमंत्री से कहकर तत्काल चुनाव करा ले, जनता तो बैठी ही है आपसे हिसाब बराबर करने । जुन्नारदेव में वशूली करने के लिये एक पर्यटक की तरह आने वाले नेता जिन्हे जुन्नारदेव विधानसभा की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में करारी मात देकर घर बैठा दिया था। गत विधानसभा चुनाव में आपने जो शपथ पत्र दाखिल किया था उसको ध्यान से पढ ले, आपको अपनी करनी स्वंय ही पता चल जायेगी। जुन्नारदेव विधायक उईके अपने आर्थिक हित के लिये रेत के डंफर के आगे नही सोते। वे हमेशा जनता की सेवा में व्यस्त रहते है। पूरी कांग्रेस पार्टी विधायक सुनील उईके के साथ खडी है एवं भाजपाईयों द्वारा दी जा रही हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। इसलिये चेतावनी देने से पहले भाजपाई सौ बार सोच लें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading