सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर धौलपुर मुस्लिम समाज द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर धौलपुर मुस्लिम समाज द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

धौलपुर जिला के बाड़ी तहसील अंतर्गत बादलपुर गांव के निवासी तिलक पंडित नाम के एक युवक ने पिछले पांच-छह दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी जिसमें इस्लाम धर्म के खिलाफ गलत टिप्पणी की गई थी साथ ही मजहबी किताब कुरआन और इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में गलत बयानी की गई थी जिसके चलते धौलपुर जिले के मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है. आज पूरे धौलपुर जिले के मुस्लिम समाज ने एकत्रित होकर जिला कलेक्टर धौलपुर, जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें तिलक पंडित निवासी बादलपुर तहसील बाड़ी जिला धौलपुर के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है और कहा है कि अगर जिला प्रशासन के द्वारा जल्द ही इस मामले पर ध्यान नहीं दिया गया और आरोपी को पकड़कर सजा नहीं दी गई तो मुस्लिम समाज को मजबूरन आगे खुद अपने हिसाब से कार्रवाई करेगा. मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि तिलक पंडित नाम का युवक पिछले चार-पांच वर्षों से अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इसी प्रकार की एक धर्म विशेष इस्लाम धर्म के खिलाफ गलत बयानी करता रहता है। अब तक मुस्लिम समाज इसको नजरअंदाज कर रहा था लेकिन अब और इस प्रकार की गलत बयानी को मुस्लिम समाज सहन नहीं करेगा. धौलपुर मुस्लिम समाज हमेशा से ही सभी धर्मों के लोगों से मिलजुल कर एकता से रहा है और हमेशा भाईचारे की मिसाल को कायम रखा है लेकिन तिलक पंडित जैसे कुछ असामाजिक तत्व धौलपुर जिले की गंगा जमुना तहजीब और सांप्रदायिक सौंदर्य को खराब करने के लिए इस प्रकार की बयान बाजी करते रहते हैं, अगर जिला प्रशासन इनको पकड़ कर सजा नहीं देगा तो धौलपुर के भाईचारा ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगा। इस मौके पर
बाड़ी के पूर्व चैयरमैन इरफान खान, धौलपुर पूर्व उप चैयरमैन इसरार खान, उमर फारूख उस्मानी जिला अध्यक्ष कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग धौलपुर, आजाद मिर्जा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन राजस्थान, आसिफ उस्मानी व सैकडों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading