पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर प्रकोष्ट का गठन, कंन्ट्रोल रूम पर बैठकर कर्मचारी करेंगे पेयजल समस्या का समाधान | New India Times

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर प्रकोष्ट का गठन, कंन्ट्रोल रूम पर बैठकर कर्मचारी करेंगे पेयजल समस्या का समाधान | New India Times

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड झाबुआ श्री एन.एस.भिन्डे़ ने अवगत कराया कि ग्रीष्मऋतु में जलजनित बीमारियों की रोकथाम एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए जिला एवं विकास खंण्ड स्तर पर पेयजल समस्या निवारण के लिए कंन्टोल रूम की स्थापना कर प्रकोष्ट का गठन किया गया।

जिले के समस्त ग्रामवासी अपने क्षेत्र के पेयजल स्त्रोत हेण्ड पंप व नलजल योजना की तकनिकी खराबी की जानकारी जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम पर उपस्थित प्रकोष्ट अधिकारी को देकर शिकायत पंजी में दर्ज कर समस्या का समाधान कर सकेगे।

जिला स्तर पर श्री एन.एस.भिडे कार्यपालन यंत्री मोबा.नं. 07392244306 एवं विकास खण्ड स्तर पर श्री राहुल सूर्यवंशी सहायक यंत्री झाबुआ मो.नं. 8839147006, श्री गंगासिह रावत सहायक यंत्री थांदला मो.नं. 9752015623 श्री शैलेन्द्र बघेल सहायक यंत्री पेटलावद मो.नं. 6264491943 रहेगे। ग्राम पंचायत स्तर पर श्री एस.के.तिवारी रामा मो.नं. 9407454546, श्री डी.के. जैन झाबुआ मो.न.9425102602 श्री रविन्द्र सिसोदिया रानापुर मो.नं.,9424932742 श्री अन्तरसिह मण्डलोई थांदला, मो.नं. 7987818128 श्री जें.एस. चौधरी मेघनगर मो.नं. 7987818128 श्री थानसिह बामनिया पेटलावद मों.नं. 9907599210 रहेंगे।
हैण्डपंप टूटे प्लेटफार्म से जल की निकासी की समुचित व्यवस्था संबंधित पंचायत के माध्यम से कराया जाये जिससे इनके आसपास गंदगी/कीचड न हो। ग्रामवासी शुद्व पेयजल स्त्रोतो से ही पीने व भोजन पकाने के लिये पानी का उपयोग करें। पेयजल उपसमिति के माध्यम से ग्रामीण नलजल योजनाओं का संचालन संधारण कर टंकियों में उचित मात्रा एवं गुणवत्ता के ब्लीचिंग पाउडर के माध्यम से जीवाणुनाशक (डिसइन्फेक्शन) किया जाये। पंचायतों को ब्लीचिंग पाउडर/क्लोरीन की समुचित मात्रा जल के निर्जीवीकरण के लिए उपलब्ध रखें। कंन्टोल रूम के प्रभारी श्री महेश जोशी वरिष्ट उपयंत्री तकनिकी शाखा प्रभारी रहेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading