चेकपोस्ट के बगल से अवैध रूप से गुजरते हैं ओवरलोड वाहन, डूब रहा है करोड़ों का राजस्व | New India Times

जुनैद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

चेकपोस्ट के बगल से अवैध रूप से गुजरते हैं ओवरलोड वाहन, डूब रहा है करोड़ों का राजस्व | New India Times

मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर स्थित मध्य प्रदेश – महाराष्ट्र की सीमा पर बना हाडाखेड चेकपोस्ट हमेशा से भ्रष्टाचार, अवैध यातायात करने में बदनाम रहा है.
चेकपोस्ट के बगल वाले खुफीया रास्तों से रोजाना अधिकारियों की मिली भगत से बडे़ पैमाने पर कंटेनर एवं बडे-बडे वाहन अवैध रूप से दलाल और अधिकारी की मिलीभगत से छोड़ा जा रहा है जिससे सरकार का करोडों रूपए डूब रहे हैं. जिन पर राजस्व संकलन की जिम्मेदारी दी गई है वही राजस्व डुबाने की वास्तवता सामने आई है.

शिरपूर तहसिल के हाडाखेड मे राज्य सीमा शुल्क जांच पोस्ट एवं आरटीओ कार्यालय है. जहां से रोजाना हजारों की तादात में छोटी- बडी गाडीयां गुजरती है. जिन से शुल्क लेकर सरकार राजस्व बढता है. किंतू यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां बडी मात्रा में अवैध रूप से बडे - बडे वाहन चेक पोस्ट के पश्चिम दिशा से खेत के खुफिया रास्ते से अधिकारियों की मिलीभगत से गुजरते है. उन्हें और दलालों को लाखों रूपयों का फायदा हो रहा है. तो दुसरी ओर सरकार के करोडो रूपये राजस्व डूब रहा है.

मध्य प्रदेश – महाराष्ट्र की सीमा पर बना यह चेकपोस्ट हमेशा भ्रष्टाचार में घिरे होने की चर्चा नागरिक करते है. केवल पैसा कमाने की फिराक में एक भी अधिकारी को वहां चल रहे अवैध कारोबार देखने को फुरसत नहीं है. रोजाना टैक्स का चुकाकर जानेवाली गाडीयों से अधिकारी व दलालों के जेब तो भर रहे है. किंतु दुसरी ओर सरकार की तिजोरी खाली हो रही है.

# यहां रोजाना सैंकडो लक्झरी बसेस पैसे लेकर छोडी जाती है. लॉकडाऊन के बाद पिछले 2-3 महिने से युपी, बिहार, मध्य प्रदेश के मजदूर बडी संख्या मे लक्झरी बसों मे लदकर वापस मुंबई - पुना जा रहे है. आरटीओ के कई नियम तोडने के बावजूद यहां से दिनदहाड़े लक्झरी बसेस पैसे लेकर छोडी जा रही है. जो एक्सिडेंट को बढावा दे रही है.

यहां मजदुरों से लदी ये बससे चेकपोस्ट के सामने ढाबे पर खाली हो जाती है. एक बससे करीब 50-40 राहगीर उतरकर चेकपोस्ट पार कर फिर से बसमे लदे जाते है. कानून की धज्जियां ऊडाकर यहां रोजाना अवैध रूप से छोडी जा रही है।

बडे़ कंटेनर टैक्स चुकाने से बचने के लिए खुफिया रास्ते से निकाले जाते हैं
यहां के चेकपोस्ट पर अधिकारी की मेहरबानी से कुछ दलाल बडे – बडे कंटेनर, लक्झरी बसों को चेकपोस्ट के बगल वाले खुफिया रास्ते से पार करते हैं जिससे रोजाना सरकार के लाखों रूपयों को चुना लग रहा है जबकी अधिकारी व दलालों की चांदी हो रही है लेकिन परिवहन विभाग इस पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading