जिंदगी को गाड़ी की रफ्तार देंगे दिव्यांग: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल की उपस्थित में 1148 दिव्यागों को प्रदान किये सहायक उपकरण | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

जिंदगी को गाड़ी की रफ्तार देंगे दिव्यांग: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल की उपस्थित में 1148 दिव्यागों को प्रदान किये सहायक उपकरण | New India Times

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व एलिम्कों के सहयोग से रविवार को डुमरियागंज ब्लॉक परिसर में तहसील क्षेत्र के दिव्यांगजनों को स्वावलंबी व रोजगार परक बनाने के लिए सहायक उपकरण वितरित किये गए। उपकरण मिलने के बाद दिव्यांग बोले उपकरण मिले हैं अब जिन्दगी की गाड़ी को वह एक रफ्तार दे सकेंगे। इस दौरान तहसील क्षेत्र के 1148 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि दिव्यांगता दैवीय शक्ति है। इसे अभिशाप न मानें, बल्कि इसी दिव्यांगता के बलबूते समाज में बेहतर करने का हुनर दिखायें। दिव्यांगों के भीतर हुनर छिपा है, बस इसे निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यागंजनों को उपकरण मिल गया है, अब खुद को स्वावलंबी व रोजगार परक बनाकर परिवार की जीविका का सहारा बनें।

जिंदगी को गाड़ी की रफ्तार देंगे दिव्यांग: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल की उपस्थित में 1148 दिव्यागों को प्रदान किये सहायक उपकरण | New India Times

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के लिए पूज्यनीय हैं। समाज के लोगों को इनकी मदद करनी चाहिए। समाज भी इनकी मदद में आगे आए तो यह आसानी से आसमां छू लेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यागंता को कमजोरी न समझे, बल्कि इसके साथ छिपे हुनर को प्रदर्शित करने का कार्य करें। इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक खान ने कहा कि दिव्यागंजन विभाग एलिम्बों के सहयोग से लगातार कार्य करते हुए उपकरण वितरण करा रही है। दिव्यागंजनों के सहयोग के लिए स्वंयसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) द्वारा दिव्यांग सेतु एप लांच कराया गया है। इस एप के जरिए दिव्यांगजन व परिवार के लोग घर बैठे उपकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कर देने से सभी को समय से उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान बीडीओ सुशील अग्रहरि, सुशील तिवारी, यशवंत राव, सौरभ, अनिल, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, मधुसूदन अग्रहरि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

स्वास्थ्य टीम ने की जांच
शिविर में बेंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के स्वास्थ्यकर्मियों ने मौजूद लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। वार्ड ब्वाय अभिलाष सिंह, स्टॉफ नर्स विश्व मोहनी सिंह सभी को मॉस्क वितरित करते हुए हाथों को सेनेटाइज भी कराया। समूचे आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकाल का ध्यान रखा गया।

दर्जनों लोगों ने डाउनलोड किया एप
जिंदगी को गाड़ी की रफ्तार देंगे दिव्यांग: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने 1148 दिव्यागों को प्रदान किये सहायक उपकरणसीफॉर की टीम ने शिविर में पूछताछ केंद्र की जिम्मेदारी संभाल रखी थी। इस दौरान टीम के सदस्य लोगों की समस्याओं का समाधान कराते रहे। इसके अलावा दर्जनों लोगों के मोबाइल में दिव्यांग सेतु एप भी डाउनलोड कराया।

जिंदगी को गाड़ी की रफ्तार देंगे दिव्यांग: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल की उपस्थित में 1148 दिव्यागों को प्रदान किये सहायक उपकरण | New India Times

इतने लोगों को मिला उपकरण:
ट्राई साइकिल 261
ह्वील चेयर 92
बैशाखी 196
छड़ी 226
कान की मशीन 216
ब्लाइंड स्टिक 04
स्मार्ट केन 06
एमआर किट 03
टेट्रापॉड 15
वृद्धजनों का चश्मा 61
वृद्धजनों का दांत 57
रोलेटर 07
डेली प्लेयर 02
सीपी चेयर 01
स्मार्ट फोन 01


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading