'भारतीय रेल-आपकी सेवा में' के स्लोगन को चरितार्थ करने वाले बुरहानपुर के एक और खंडवा के दो टिकट निरीक्षकों को भुसावल में किया गया सम्मानित | New India Times

मेहलका इकबाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

'भारतीय रेल-आपकी सेवा में' के स्लोगन को चरितार्थ करने वाले बुरहानपुर के एक और खंडवा के दो टिकट निरीक्षकों को भुसावल में किया गया सम्मानित | New India Times

मंडल वाणिज्य कार्यालय भुसावल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री युवराज पाटिल द्वारा डी सी एम अरुण कुमार एवं ए डी सी एम अनिल पाठक की मौजूदगी में भारतीय रेल आपकी सेवा में के स्लोगन को व्यवहारिक रूप में चरितार्थ करने वाले विशेष टिकट निरीक्षक खंडवा के सर्वश्री रमाकर प्रसाद राम एवं श्री अनिल सोनी और बुरहानपुर में कार्यरत श्री कमलेश कुमार को यात्रियों की निष्ठा पूर्वक सेवाओं के लिए दिनांक 6 जनवारी 2020 को सम्मानित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन कर्मचरियों की कार्य के प्रति निष्ठा और कर्तव्यदक्षता के कारण यात्री का सामान उन्हें वापस मिला। इन कर्मचारियों ने यात्री की निस्वार्थ भाव से मदद की।  खण्डवा स्टेशन पर कार्यरत रेलवे के उप मुख्य टिकट निरीक्षकगण सर्वश्री रमाकर प्रसाद राम और श्री अनिल सोनी ने अपनी त्वरित कार्यवाही से एक यात्री का गाड़ी में छूट गया बैग उन्हें वापस करवाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 02.01.2021 दोपहर क़रीब तीन बजे के 02779 DN गोवा एक्सप्रेस से टिकट चेक करते हुए खण्डवा आये और  दोनों कर्मचारीगण ऑफिस पहुंचे तभी प्लेटफॉर्म  एक से 01062 पवन एक्सप्रेस भी छूट रही थी। एकाएक एक पुरुष यात्री अपनी पत्नी के साथ उनके पास पहुंचे, दोनों काफी हैरान परेशान दिख रहे थे। यात्रियों ने बताया कि वे अभी-अभी पवन एक्सप्रेस से जबलपुर से खण्डवा आये हैं।  S-3 कोच में बर्थ 18 और 19 थी। उतरने के बाद हमें पता चला कि हमारा एक बैग, जिसमें एक लेपटॉप और जरूरी दस्तावेज थे वो 19 नम्बर बर्थ पर ही छूट गया है। यह सुनकर टिकिट निरीक्षक श्री रमाकर प्रसाद राम ने तुरंत पवन एक्सप्रेस के ऑन ड्यूटी टीटीई का पता लगाया और उनसे संपर्क की कोशिश की और साथ ही बुरहानपुर में पदस्थ टीटीई श्री कमलेश कुमार को सम्पूर्ण घटनाक्रम बताया। इस सूचना के चलते पवन एक्सप्रेस के बुरहानपुर पहुंचते ही श्री कमलेश कोच S-3 में बर्थ 19 पर पहुंच गए और देखा तो वो बेग वहीं रखा हुआ था, वे बेग लेकर उतर गए। खंडवा के श्री राम द्वारा बुरहानपुर के टीटीई से आग्रह किया कि इस समय खण्डवा की ओर आ रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से बैग खण्डवा पहुंचा दिया जाये, तत्पश्चात श्री कमलेश कुमार ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से बैग खण्डवा पहुंचा दिया जहाँ श्री राम, श्री सोनी और उक्त यात्री उपस्थित थे।
अपना बैग पाकर सिंगाजी पावर प्लांट में अधिकारी एवं यात्री श्री रोशनलाल अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा “मैं तो सोच भी नहीं सकता था कि रेलवे के टीटीई इस तरह निःस्वार्थ भाव से मेरे बेग को ढूंढने में मदद कर सकते हैं। इनकी त्वरित कार्यवाही से ही मेरा बैग इतनी जल्दी मेरे पास पुनः आ गया।” यात्रियों द्वारा इस तरह के सहयोग, सहायता के लिए उन्होंने रेल  प्रशासन सहित उक्त कर्मचारियों की प्रशंसा की। इसको देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इसके पूर्व भी इन कर्मचारियों ने इसी प्रकार के कई उल्लेखनीय कार्य करके परेशानी से पीड़ित यात्रियों की सहायता कर चुके हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading