संदीप शुक्ला, मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड सेक्शन सिक्स 2020 का आयोजन होटल पेनिनसुला ग्रांड मुंबई में हुआ। इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर मोहम्मद नगमन लतीफ दुबई के रहने वाले हैं, मुंबई में इन्होंने यह इवेंट करवाया है। इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड सेक्शन सिक्स 2020 कार्यक्रम में काफी एक्टर सहित बहुत बड़ी-बड़ी हस्तियों को इस शो में चार चांद लगाने के लिए बुलाया गया था। इंटरनेशनल आइकॉन मिस एशिया 2020 का खिताब वंदना गौतम को मिला। इंटरनेशनल आइकोनिक अवार्ड्स 2020 में कई लोकप्रिय चेहरों के साथ एक स्टार-स्टडेड अफेयर था जो इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहा था। समारोह में जीते गए इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स 2020 में अभिनेताओं के नाम वंदना गौतम, दिव्यंका त्रिपाठी, एरिका फर्नांडीस, शहीर शेख, करिश्मा तन्ना, निशांत सिंह मलखानी, कनिका मान, अदिति शर्मा, मोहसिन खान, शिवांगी जोशी, शिविन नारंग, हेल्ली शाह, रोहन मेहरा, नमित खन्ना और अन्य लोगों ने स्टाइल में रेड कार्पेट पर कदम रखा साथ ही कई अभिनेताओं को इवेंट में पुरस्कार मिला। इस शो में इंटरनेशनल आइकॉन मिस एशिया 2020 का खिताब वंदना गौतम को मिला है साथ ही इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 में बड़ी जीत हासिल की।