गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा संविधान सप्ताह पर ग्लोबल कॉन्क्लेव व अचीवर्स अवार्ड 2020 सम्मान समारोह सम्पन्न, देश की प्रतिभाओं को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा संविधान सप्ताह पर ग्लोबल कॉन्क्लेव व अचीवर्स अवार्ड 2020 सम्मान समारोह सम्पन्न, देश की प्रतिभाओं को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित | New India Times

गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा संविधान सप्ताह पर ग्लोबल कॉन्क्लेव व अचीवर्स अवार्ड 2020 सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से देश के विभिन्न प्रतिभाओं को आईजी ग्वालियर श्री अशोक गोयल, श्री किशोर कान्यान, ए.डी.एम ग्वालियर एवं श्रीमती संगीता शाक्य डिवीजनल कमाण्डेंट ग्वालियर चम्बल संभाग होमगार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।

गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा संविधान सप्ताह पर ग्लोबल कॉन्क्लेव व अचीवर्स अवार्ड 2020 सम्मान समारोह सम्पन्न, देश की प्रतिभाओं को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित | New India Times

आज नगर में ग्लोबल कान्कलेव व अचीवर्स अवार्ड का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन आई.जी ग्वालियर श्री अशोक गोयल के कर कमलों द्वारा किया गया। इस समारोह के समापन से पूर्व श्री गोयल ने देश की विभिन्न प्रतिभाओं को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय गोपाल किरण समाजसेवी संस्था प्रतिवर्ष देश की प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में , विधाओं में उत्कृष्ट और महत्वपूर्ण योगदान हेतु ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित करती है। संस्था के डायरेक्टर श्री प्रकाश निमराजे इन्ही उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रख्यात है तथा परिणामस्वरूप उन्हें देश विदेशों में कई बार सम्मानित किया जा चुका है । संस्था द्वारा आज पटेल नगर स्थित होटल सिल्वर आक के सभागार में आयोजित ग्लोबल कान्कलेव के भव्य समारोह में साहित्यकार श्री महेन्द्र नारायण पंकज, डा. राजकुमारी बंसल, हाथरस कांड की पीड़िता के परिवार की मदद करने वाली सुश्री राजकुमारी ,प्रख्यात निर्देशक श्री अनिल दुबे, वन्य अधिकारी श्री कैलाश चंद्र मीणा, मानवाधिकार कार्यकर्ता श्री के. स्टालिन, डा. रश्मि चौधरी, डा. राजेश गौतम, श्रीमती अनीता छाव ई (एडवोकेट), ज्योति दोहरे,पुष्पलता गंभीर , व डा. सीमा सिंह, श्री शरद सिंह, डा. सुधीर सागर, श्री आर एस वर्मा, श्रीमती शशी कुरील, श्री एस एन महाजन, डा.सुलेखा, न्यायमूर्ति उदयचंद बारूपाल, डा. मुहम्मद नईम, डा. आशीष कांता, श्री अजय जनमेजय, डा. ए एल वासेदिया, श्री कमलेश मीणा, श्री एस बी हंसपुरिया,कु. ललिता पंवार, डा. जगदीश चौधरी, श्री पंकज मालवीय, डा.अनुभा पुंढीर को क्रमशः साहित्य, कला, वानिकी, संस्कृति, शिक्षा, फिल्म, निर्देशन,नाटक, पर्यावरण, समाजोत्थान, नदी-जल संरक्षण, कृषि,ग्रामीण विकास, पत्रकारिता आदि के लिए व उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एआरएम एवं अंगदान कर इस अभियान को समाज में प्रचारित-प्रसारित करने को जीवन का लक्ष्य मानने वाले श्री संजीव यादव को समाज सेवा, छात्रों में पुस्तकों के प्रतिअभिरुचि और खेलों के प्रोत्साहन हेतु, श्री अरविंद सिंह कुशवाहा को समाज के वंचित – पिछड़े व कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में भूदान सम्बन्धित विचारों के प्रचार – प्रसार हेतु व श्री पुष्पेन्द्र भाई को बुंदेलखण्ड में हजारों तालाबों के निर्माण में महती भूमिका के निर्वहन जिसके चलते हजारों-लाखों हेक्टेयर जमीन सिंचित हो सकी, किसान के जीवन में खुशहाली आयी, के सहित पैंतीस प्रतिभाओं को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से आई जी ग्वालियर श्री अशोक गोयल,श्री किशोर कान्यान जी ए.डी.एम ग्वालियर एवं श्रीमती संगीता शाक्य डिवीजनल कमाण्डेंट ग्वालियर चम्बल संभाग होमगार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोरोना काल में अदम्य साहस के साथ सेवा करने वाले छात्र कु. प्रियांशी गुप्ता,कु. आइवा गुप्ता, कु. काजल सिसौदिया, देवेश शाक्य, जगजीत सिंह और देवराज सिंह को भी सम्मानित किया गया।
समारोह के प्रथम दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन होमगार्ड की डिप्टी कमांडेंट श्रीमती संगीता शाक्य के संरक्षकत्व में डा. राजेश गौर,( डीन), दतिया मैडीकल कालेज) द्वारा किया गया। प्रथम दिवस के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक श्री सतीश सिकरवार ने फिल्म उद्योग से जुड़े श्री आरिफ शहडोली, परवेज मसीह आदि विभिन्न विधाओं की लगभग दस प्रतिभाओं को एवं मुख्य अतिथि एडीएम श्री किशोर कान्याल को सम्मानित किया। समारोह के दोनों दिन लोकतांत्रिक संसदीय प्रणाली, सामाजिक न्याय की चुनौतियों, शिक्षा एवं शैक्षणिक विकास की विसंगतियों, भारत में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, निजीकरण का प्रभाव, साहित्य की राष्ट्र निर्माण में भूमिका, वन्य जीवन और जैव विविधता, राष्ट्र निर्माण में संविधान की भूमिका ,पत्रकारिता की चुनौतियों आदि समसामयिक विषयों पर डा. बी पी अशोक, श्री प्रवीन गौतम डा. राजेश गौर, श्री महेन्द्र नारायण पंकज, डा. राजकुमारी बंसल, श्री संदीप शुक्ला, श्री संजीव यादव, श्री अनिल दुबे, श्री के स्टालिन, डा. दीप्ति गोयल व श्री कैलाश चंद्र मीणा ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।

गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा संविधान सप्ताह पर ग्लोबल कॉन्क्लेव व अचीवर्स अवार्ड 2020 सम्मान समारोह सम्पन्न, देश की प्रतिभाओं को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित | New India Times

इस अवसर पर डाॅ. बी पी अशोक, (आईपीएस), एसपी ग्वालियर अमित सांघी, पत्रकार संदीप शुक्ला (जिनके द्वारा कार्यक्रम का शीधा प्रसारण किया गया, कैमरामैन हिमांशु सक्सेना के साथ) सहित विधायक श्री सतीश सिकरवार, स्थानीय पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि, समाज सेवियों, शिक्षाविदों और मीडिया कर्मियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। कार्यक्रम में प्रारंभ से लेकर अंततक समूची व्यवस्था, कार्यक्रम के सुचारु संचालन, उसकी देखरेख व आगंतुक प्रतिभाओं एवं अतिथियों के स्वागत का दायित्व सुश्री जहां आरा, कुमारी शिवानी वर्मा, श्री नवजीत सिंह, मुख्तार हुसैन एवं कुमारी अंजली राजपूतआदि सहयोगियों ने बखूबी निबाहा। अंत में संस्थान के प्रमुख श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने सभी अतिथियों ,सम्मानित विभूतियों-प्रतिभाओं, अधिकारियों और उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में व्यस्तताओं और कोरोना संक्रमण की बाध्यताओं के चलते हमारे कुछ अतिथि और विशिष्ट विभूतियां समारोह में सहभागिता करने में असमर्थ रही हैं लेकिन उन्होंने कार्यक्रम हेतु अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं, हम उनका भी हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही कहा कि कार्यक्रम की सफलता में प्रशासन का सहयोग महत्व पूर्ण रहा है, इस हेतु मैं स्थानीय प्रशासन और एडीएम श्री किशोर कान्याल जी का बहुत ही आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हरसंभव सहयोग ही नहीं दिया बल्कि समारोह में उपस्थित रहकर हमारा मार्गदर्शन भी किया। सबसे बड़ी बात कि इस आयोजन हेतु समाज का जो सहयोग और आशीर्वाद हमें मिला है, उस हेतु हम समाज और उन सभी समाज सेवियों के सदैव कृतज्ञ रहेंगे। वरिष्ठ पत्रकार, चर्चित पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र रावत बीमारी के कारण आयोजन में इच्छा के बावजूद सहभागिता करने में असमर्थ रहे हैं, हमें विश्वास है कि उनका आशिर्वाद भी सदैव हमें मिलता रहेगा।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading