जमीयत उलेमा-ए-हिंद मध्य प्रदेश ने वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अहमद सैयद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें दी श्रद्धांजलि
अबरार अहमद खान, स्टेट ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एव जमीअत उलेमा-ए-हिंद की कार्य समिति के सदस्य श्री शकील अहमद सैयद के निधन पर जमीअत उलेमा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मुहम्मद हारून ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह भारत के महान हस्तियों में से एक थे जिनका जाना न केवल जमीयत उलेमा के लिए एक नुकसान है, बल्कि पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। शकील अहमद का भोपाल शहर से भी गहरा नाता था। वह शहर के दामाद भी थे और उनका जीवन राष्ट्र एवं क़ौम समाज के लिए समर्पित था। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के वकील होने के नाते उनकी सेवाओं को जमीयत उलेमा के मंच से भी नहीं भुलाया जा सकता। हम प्रार्थना करते हैं कि अल्लाह उनकी मगफिरत फ़रमाए और परिवार को शोक संतप्त को धैर्य प्रदान करे। जमीयत उलेमा-ए-हिंद, मध्य प्रदेश ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।