कई करोड़ों की संपत्ति चोरी होने के बाद भी मौन क्यों है डब्ल्यूसीएल महाप्रबंधक कन्हान एरिया | New India Times

मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कई करोड़ों की संपत्ति चोरी होने के बाद भी मौन क्यों है डब्ल्यूसीएल महाप्रबंधक कन्हान एरिया | New India Times

डूंगरिया से कान्हान क्षेत्र आने वाली बंद ओपन कास्ट झरना घोड़ावाडी साल भर पूर्व चहल-पहल नजर आती थी लापरवाह अधिकारियों के चलते झरना माइंस को बंद कर दिया गया और आज यह माइंस मात्र चोरों के हवाले चल रही है, सरेआम अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों-करोड़ों की संपत्ति लूट रही है। लोहा माफिया दादागिरी कर सुरक्षा पहरी एक से दो रहते हैं उन्हें मारपीट दोष देकर क्योंकि सुरक्षा अधिकारी और जिनके कंधों पर राष्ट्र की संपत्ति और मजदूरों के खून पसीना से बनाए हुए सामान आज लोहा माफिया सरेआम चुरा रहे हैं सीना ठोक कर यह कार्य बड़े पैमाने में किया जा रहा है, सीआईएसएफ जैसी फोर्स रहने के बावजूद सुरक्षा परियों में गंधारी सुरक्षा परियों के रहते हुए डंडा मैन सुरक्षा गार्ड कुछ तो डब्ल्यूसीएल के अपाहिज बीमार वर्करों को सुरक्षा की जवाबदारी दी जाती है नाम मात्र को सुरक्षा का बहाना किया जा रहा है घाटा बता बता कर अपनी लापरवाही से हजारों परिवार की रोजी रोटी छिन गई किंतु अधिकारियों को इन बातों से कोई लेना-देना नहीं बाकी दमुआ निवासी लोहा माफिया के घर कांटे पर यह सामान बेचा जा रहा है प्रशासन इसमें मौन नजर आ रहा है साथ ही डूंगरिया क्षेत्र पनारा में कई वर्षों बाद बंद पड़ी भारत कॉलरी माईनस नंबर दो चालू की गई उसके आसपास अवैध कार्यो में माफिया खुलेआम संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं सुरक्षा के लिए मात्र 12 गॉड डंडा मैन दिए जाते हैं वह अपनी जान की सुरक्षा करें या कंपनी के सामान की क्योंकि मां माफियाओ की टोली की टोली इन कार्यों में लगी रहती है अगर किसी प्रकार कोई सुरक्षा पहरी अपनी जान की परवाह ना करते हुए चोरों को पकड़ता है तो जीएम कार्यालय में बैठे वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी उन्हें छोड़ देते हैं इस समय डब्ल्यूसीएल संपत्ति का बर्बाद होना और लूटना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि अंधेर नगरी चौपट राजा जिस क्षेत्र का मुखिया इसे सुरक्षा की जवाबदारी दी गई है वही लापरवाह और भ्रष्ट हो तो राष्ट्र की संपत्ति बचना मुश्किल है अपराध को स्वयं बढ़ावा दिया जा रहा है पनारा क्षेत्र अधिकारियों की जानकारी होने के बावजूद बंद माईन से पत्थरों की धुलाई ट्रैक्टर से ढुलाई आम बात है क्या यह बातें पुरी लापरवाही से हजारों परिवार की रोजी रोटी छीन गई किंतु अधिकारियों को प्रशासन जनप्रतिनिधि का इन अपराधी प्राकृतिक माफियाओं पर पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है कोई भी सरकार हो क्या लूट चोरी अवैध कार्य करने वालों का साथ देना जरूरी है एक तरफ सरकार गरीब के लिए योजनाएं चला रही है मुक्त आवास कम रेट में लाइट एक रुपए किलो गेहूं चावल अनाज दे रही है 100 दिन शासन के नियम से काम दे रही है क्या मेहनत कर कर परिवार नहीं चलाया जा सकता अपराध राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान नंबर दो के काम करने से परिवार चलेगा भ्रष्टाचार अपराध को रोकने के लिए डब्ल्यूसीएल हेड क्वार्टर नागपुर कि विजलेंस सतर्कता विभाग सीएमडी महोदय को सख्त कदम तत्काल उठाकर राष्ट्र की संपत्ति को बचाने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी होगी झरना घोड़ावाडी क्षेत्र में परसों टोकन ऑफिस जो बंद दरवाजो में भी जब चोर घुस कर खुलेआम सामग्री चुरा रहे हैं तो सोचिए की अन्य जगह कई लाखों यहां तक की करोड़ों की मशीनें लोहा संपत्ति को लूटा जा रहा है क्या इस क्षेत्र और माइंस में अपना खून पसीना बहाने वाले मजदूरों की आज संपत्ति बर्बाद हो रही है लूट रही है चोरी हो रही है क्या नियम कायदे सब खत्म हो चुके हैं इस ओर अति शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता है राष्ट्र की संपत्ति हम सब की जवाबदारी है जवाबदारो को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए यूनियने झंडे तो गढ़ाती हैं पर राष्ट्र की संपत्ति को लूटते हुए कोई रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाते यही यूनियन के जनप्रतिनिधि भी इन माईनस में काम किए और कर रहे हैं उनका भी खून पसीना इसमें मिला हुआ है बचाओ झरना मांस को बचाओ राष्ट्र की संपत्ति को बचाओ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading