आईजा की एक दिवसीय पंचकोटी तीर्थ जिनदर्शन यात्रा हुई सकुशल संपन्न | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

आईजा की एक दिवसीय पंचकोटी तीर्थ जिनदर्शन यात्रा हुई सकुशल संपन्न | New India Times

आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सकल विश्व से कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त करने और अबोल करोड़ों जीवों के कल्याण की कामना करते हुए निकाली गई एक दिवसीय पंचकोटी तीर्थ जिनदर्शन यात्रा का उज्जैन के ग्राम बिछड़ौद में समापन हुआ। यात्रा की शुरुआत प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर के नेतृत्व में प्रातः 8 बजे भूत- भावन भगवान महांकालेश्वर बाबा का दर्शन- पूजन करते हुए प्रारंभ की गई थी।

आईजा की एक दिवसीय पंचकोटी तीर्थ जिनदर्शन यात्रा हुई सकुशल संपन्न | New India Times

आईजा के 45 सदस्यों ने उज्जैन के अवंति पार्श्वनाथ जैन तीर्थ, भैरूगढ़ स्थित मणीभद्र दादा जैन तीर्थ, कालभैरव मंदिर, सिद्धवट मंदिर, शांतिनाथ मन्दिर आदि के दर्शन करते हुए घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ौद स्थित अती प्राचीन चमत्कारिक तीर्थ स्थल सुविधीनाथ जैन तीर्थ पर यात्रा का समापन किया। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर आईजा प्रदेश अध्यक्ष एवं आईजा परिवार का मोतियों की माला एवं श्रीफल से स्वागत सत्कार किया गया वहीं समापन अवसर पर आईजा प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर द्वारा सदस्यों आईजा परिवार को गौरव दिलाने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट देशना जैन, देवास जिले में 12वीं सीबीएसई में टॉप आने पर ईशा जैन, यात्रा संयोजक उज्जैन जिलाध्यक्ष दिपांशु जैन, संगठन मंत्री शैलेश जैन का सम्मान किया गया।

आईजा की एक दिवसीय पंचकोटी तीर्थ जिनदर्शन यात्रा हुई सकुशल संपन्न | New India Times

इस मौके पर पेंशनर संघ देवास जिला उपाध्यक्ष कमलचंद्र पाटनी, प्रदेश महासचिव राजकुमार हरण, जीवदया चेयरमैन रिंकेश जैन, मानवसेवा चेयरमैन मनीष कुमठ, आईजा देवास जिलाध्यक्ष अजय पाटनी, प्रियांशु जैन, कमलेश जैन, दिनेश जैन, दिनेश चतुर्वेदी, पंकज चौरड़िया, कमलेश कुवाड़, विशाल घोड़ावत, शुभम कोटडिया, राकेश डूंगरवाल, अंकित हरण, कपिल पाटनी, संजय जोशी, शिवनारायण वर्मा सहित संगठनों के अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading