अंधे क़त्ल का पर्दाफाश करते हुए खंधवानी थाना पुलिस ने हत्या व साज़िश कर्ताओं को किया गिरफ्तार | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

अंधे क़त्ल का पर्दाफाश करते हुए खंधवानी थाना पुलिस ने हत्या व साज़िश कर्ताओं को किया गिरफ्तार | New India Times

धार जिले में लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लंबे समय से लूट, डकैती, हत्या जैसी गंभीर सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रतापसिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में धार जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री करणसिंह रावत, नगर पुलिस अधीक्षक व समस्त थाना प्रभारियों को लगाया गया था। इसी तारतम्य में गंधवानी थाना प्रभारी जयरामसिंह सौलंकी को मुखबीर से सूचना मिली की थाना गंधवानी के अपराध क्र 305/20 धारा 302, 201, 34 भादवि की मृतिका जंगलीबाई की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लकड़ी से मार-मार कर हत्या कर दी थी। जिस पर अज्ञात आरोपियों की पतारसी करते हुए सायबर सेल धार की मदद से अज्ञात आरोपियों को ट्रेस कर सनसनीखेज अपराध के अज्ञात आरोपियों को ज्ञात किया जिसमें आरोपी जामसिंह पिता हरला जाति भील उम्र 56 साल निवासी बलवारी भुतियापुरा का भुरला निवासी बलवारी भुतियापुरा से जमीन सेडे को लेकर आज से करीबन डेढ माह पहले विवाद हुआ था जिस पर जामसिंह ने ग्राम बाडीपुरा के शंकर पिता बनसिंह जाति भील उम्र 35 साल निवासी बाडीपुरा व ग्राम भुतिया के गनिया व नगडा भील को बुलाया था। बलवारी भुतियापुरा की रहने वाली जंगलीबाई की हत्या करने का षडयंत्र रचा था जिस पर शंकर, गनिया व नगडा द्वारा मृतिका जंगलीबाई की लकड़ी से मार-मार कर हत्या कर दी थी।
उक्त आरोपियों की धरपकड़ में निरीक्षक जयराज सौलंकी, प्र आऱ 154 संजय राव, आर 638 ललित कुमरावत, आऱ 125 बसन्त, आऱ 1062 अशोक, आऱ 303 शोभाराम, आर 232 आशाराम, सायबर सेल आऱ 232 प्रशान्त, आऱ 901 शुभम, आर  आदर्श का सराहनीय योगदान रहा। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading