निःस्वार्थ भाव से जनसेवा कर रही है सिंहवाहिनी सेवादल | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

निःस्वार्थ भाव से जनसेवा कर रही है सिंहवाहिनी सेवादल | New India Times

आज से लगभग ढाई वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 2018 को सिंहवाहिनी सेवादल की स्थापना हुई। समाज में निर्धन वर्ग को आवश्यक चीज़ों से लाभान्वित करने व समाजसेवियों को प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई। विशेष रूप से गरीब, मजदूर, किसान की आर्थिक मदद के साथ नौजवान वर्ग के स्किल डिवेलपमेण्ट पर संस्था द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी इंजी. सिंघवृत सिंह यादव व अध्यक्ष मुकेश राजपूत हैं। इसके संस्थापक सदस्यों में एड० तारिक़ अनवर, डॉ० अनिरुद्ध रावत, शिक्षक संघ के प्रवक्ता नोमान, पूर्व पार्षद लखन श्रीवास, मोहन सोनी, राकेश सिंह, मुकेश गोडवानी, मोनू यादव, अमित साहू, अजय प्रजापति, अमित यादव हैं।

निःस्वार्थ भाव से जनसेवा कर रही है सिंहवाहिनी सेवादल | New India Times

प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को केन्द्रीय कार्यालय पर सेमिनार का आयोजन कर बौद्धिक विकास पर बल दिया जाना व युवाओं को रोज़गारपरक शिक्षा प्रदान करने का कार्य सुचारू रूप से चलता था, जो कोविड-19 में संक्रमण से बचाव के लिए स्थगित किया हुआ है। स्थिति सामान्य होते ही इसे अनवरत रूप से जारी रखा जाएगा। धार्मिक, शैक्षिक, जीव-जन्तु के लिए कुछ सकारात्मक करने की सोच से हर माह एक लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। प्रारम्भ में विद्यालयों में गरीब परिवार के बच्चों को स्टेशनरी वितरित करना, गायों के पानी पीने के लिए टंकियां रखवाना, गौशाला के लिए संस्था की ओर से चेक स्वरूप ₹51000/- ज़िलाधिकारी के माध्यम से दिया जाना, धार्मिक त्यौहार पर शर्बत वितरण व लंगर की व्यवस्था करना, सर्दियों में कम्बल वितरण करना आदि प्रमुख कार्य हैं। कम्बल वितरण के लिए संस्था के व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शिविर लगाकर ज़रूरतमन्दों को प्रदान किया गया। इसके बाद रात के समय में सड़क पर रात गुज़ारने वाले लोगों तक कम्बल पहुंचाने का कार्य किया जाता रहा है। सिंहवाहिनी सेवादल द्वारा लगभग दस हज़ार से अधिक कम्बल वितरित किये जा चुके हैं। समय – समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रत्येक माह में किया जाता रहा है। इसका पहला शिविर केन्द्रीय कार्यालय पर लगाया गया। इसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में निःशुल्क परामर्श व दवाईयां उपलब्ध कराई गईं। साथ ही गरीब वर्ग के रोगियों को उपचार हेतु संस्था के खर्च पर आवश्यकतानुसार बाहर दिखवाने की व्यवस्था भी की जाती रही है। संस्था के सदस्यों द्वारा सूचना होने पर रक्तदान भी किया जाता है। इसके लिए राकेश सिंह का मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किया गया है। ज़रूरतमन्द व्यक्ति उनके नम्बर (7860031172) पर रक्त की आवश्यकता के बारे में बता सकता है। इसके साथ ही सिंहवाहिनी सेवादल द्वारा 11-11 सदस्यों की टीम बनाई गई है, जिसमें अलग-अलग पेशे के लोग रखे गए हैं। यह सम्बन्धित विषय में निःशुल्क परामर्श देते हैं। इसमें शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता की टीम बनाई गई है। जो अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े मामलों में आवश्यक परामर्श व सहयोग प्रदान करने का काम करते हैं। कोविड-19 महामारी से जूझ रहे देश में संकट की घड़ी में भी सिंहवाहिनी सेवादल पदयात्रा कर रहे मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने का काम कर रही थी। इसके साथ ही गरीब-ज़रूरतमन्द परिवारों को राशन मुहैया कराने का काम भी सेवादल के सक्रिय सदस्यों द्वारा किया जाता रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading