मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दी कई सौगातें, 1587 करोड़ रूपये की नर्मदा उद्वहन सिंचाई परियोजना का किया भूमि पूजन | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ धार (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दी कई सौगातें, 1587 करोड़ रूपये की नर्मदा उद्वहन सिंचाई परियोजना का किया भूमि पूजन | New India Times

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार को बदनावर क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा जिले को अनेक सौगातें दे गया। जहां कोटेश्वर में मुख्यमंत्री श्री सिंह ने 1587 करोड़ रुपए की नर्मदा माइक्रो उद्ववहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया वहीं 313.28 करोड़ के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ नर्मदा की मूर्ति का पूजन कर नर्मदा के जल से मूर्ति का अभिषेक तथा कन्या पूजन भी किया। इसके पूर्व उन्होंने कोटेश्वर मंदिर में पहुँचकर वहां पूजन अर्चन भी किया।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा की कोटेश्वर की पवित्र धरती पर जब मैं पिछली बार आया था तब आप लोगों ने माँ नर्मदा के पानी की मांग की थी, तब अधिकारियों ने कहा था कि इतनी दूर से पानी लाना सम्भव नहीं है। मैने कहा था कि बदनावर में माँ नर्मदा का पानी ही आएगा। अब इस योजना का कार्य होने के पश्चात माँ नर्मदा के पानी से सबसे पहले कोटेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाएगा। उन्होने कहा कि जो योजनाए बन्द कर दी गई थी उनमें से लगभग सारी योजनाए पुनः चालू कर दी गई हैं। कोरोना काल खत्म होने के बाद फिर से बुजुर्ग तीर्थ दर्शन करने जा सकेंगे। बदनावर क्षैत्र क़े जो गांव इस योजना में बच गए है उन्हें भी दूसरे चरण में जोड़कर नर्मदा का जल पहुँचाया जाएगा। किसानों को कभी कोई समस्या आने नही दूंगा। भले पैसा कहीं से लाना पड़े। खाद्यान पात्रता पर्ची के पात्र हितग्राहियों को ढूंढ ढूंढ कर उनका नाम जुड़ाकर उन्हें राशन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपको मुझ पर विश्वास है तो विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दी कई सौगातें, 1587 करोड़ रूपये की नर्मदा उद्वहन सिंचाई परियोजना का किया भूमि पूजन | New India Times

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बदनावर क्षेत्र से पुराना रिश्ता है। मंत्री श्री दत्तिगांव यहां के विकास एवं प्रगति में कोई कमी आने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास तथा प्रगति की लंबी लकीर खींची है। प्रदेश के किसानों को किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। नर्मदा के पानी से यहां के गांव पंजाब की तरह हो जाएंगे। इस माइक्रो उदवहन परियोजना से बदनावर क्षैत्र की 50 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस अवसर पर Industry Policy & Investment Promotion Department मंत्री Rajvardhan Singh Dattigaon ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी नर्मदा का जल हमारे बीच ला रहे है, इसी प्रकार वे आजीवन जनता की सेवा करते रहे। राष्ट्र निर्माण में धार जिले के एक एक सपूत आपके साथ है। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना को ओर अधिक बढ़ाएंगे। यहां के उत्पादों को देश विदेश के कोने कोने तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बदनावर क्षैत्र में दो हजार करोड़ रु से अधिक के निवेश का प्रस्ताव हैं , जिससे यहां का ओर अधिक विकास होगा, लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही श्री दत्तीगंव ने सीएम से आग्रह किया कि बदनावर क्षैत्र के ग्राम तिलगारा में आईटीआई कॉलेज, बदनावर में कृषि महाविद्यालय, केसुर में महाविद्यालय तथा कोद में सीएससी की स्थापना हो, साथ ही कोटेश्वर एक धाम है जिसे एक तीर्थ के रूप में विकसित किया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दी कई सौगातें, 1587 करोड़ रूपये की नर्मदा उद्वहन सिंचाई परियोजना का किया भूमि पूजन | New India Times

इस अवसर पर पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री Prem Singh Patel, सांसद छतर सिंह दरबार, जिला पंचायत अध्यक्ष Malti mohan patel, धार विधायक Neena Vikram Verma, भाजपा जिला अध्यक्ष Rajiv Yadav, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया आदि उपस्थित थे। *लोकार्पण तथा भूमिपूजन* मुख्यमंत्री श्री सिंह द्वारा लोकार्पित कार्यो में पिपल्या से मनासा मार्ग तहसील बदनावर लागत 1.54 करोड, सादलपुर से केसून मार्ग 8.17 करोड , हाई स्कूल भवन ग्राम चिरखान ब्लाक बदनावर, 1.00 करोड, हाईस्कूल भवन बोराली 1.00 करोड, उप स्वास्थ्य केंद्र 0.30 करोड, रूपखेडा नल योजना 1.08 करोड के कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा। इस प्रकार भूमिपूजन कार्यो में भरक्यातलाई बैराज 5.40 करोड, जलौद बैराज 3.99 करोड, सांगवी बैराज 3.55 करोड़, खरेली बैराज 3.54 करोड़, जुहावदा बैराज 3.52 करोड़, मुंगेला तालाब 3.12 करोड़, तिलगारीपाड़ा बैराज 4.19 करोड़, माही नदी पर स्थित कालीकराय बांध पर आधारित फ्लोराईड प्रभावित 75 बसाहटों हेतु समूह नलजल प्रदाय योजना अन्तर्गत 33.51 करोड़, सनोली में 1.00 करोड़, मनासा में 1.25 करोड़, अंतराय में 1.01 करोड़, लसुडिया में 0.75 करोड़, उमरियाबडा में 0.81 करोड़, लबरावदा में 0.64 करोड़, बालोदा में 1.10 करोड़, खंडीगारा में 0.72 करोड़, खिलेडी में 0.79 करोड़, कानवन 1.20 करोड़, तथा नागदा (दौलतपुरा) 1.54 करोड़ की नलजल योजना का भूमिपूजन । इसके अलावा स्थापित योजनाओं की रेट्रोफिटिंग अन्तर्गत रामपुर में 0.50 करोड़, पिंजराया में 0.42 करोड़, अनारद में 0.46 करोड़, बखतगढ़ में 0.77 करोड़, खजुरिया में 0.37 करोड़, भाटबामंदा में 0.47 करोड़, सांगवी (हरकाक्षर) में 0.44 करोड़, कचनारिया (बीड) में 0.34 करोड़, नौगांव (ढोलानाखर्द) में 0.44 करोड़, तीसगांव में 0.46 करोड़, कलसाडाबुजुर्ग में 0.33 करोड़, टकरावदा में 0.45 करोड़, अमोदिया में 0.33 करोड़, घटगारा में 0.63 करोड़, खाचरौदा में 0.84 करोड़, सनावदा में 0.40 करोड़, छोखुर्द, रिटोडा, रिटोडी में 1.22 करोड़, बोराली में 0.35 करोड़, छनगारा में 0.47 करोड़, तिलगारा में 0.41 करोड़, सेमलिया बुकडबदाखेडी में 0.42 करोड़, सादलपुर में 0.68 करोड़, गडरावद, सकतली में 0.95 करोड़ के भूमिपूजन कार्य होंगे। भूमिपूजन कार्य में कडोदकला, छायाखुर्द, खण्डीगारा, दत्तीगारा में टी 11 रतलाम-गुजरी रोड, कडोदकला, छायनखुर्द से गरडावद (धार सीमा) में 12.56 करोड, बदनावर से कोद मार्ग के लिए 15.52 करोड, बदनावर, कोद मार्ग पर ब्रिज निर्माण के लिए 1.20 करोड, कानवन महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए 3.81 करोड, हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन कानवन के लिए 0.73 करोड, श्री राम मंदिर का जीर्णाद्धार कटलावदा तहसील बदनावर के लिए 0.26 करोड, कडोदकला से भैरूपाडाखिलेडी मार्ग के लिए 4.24 करोड, चिराखान से मानपुरा मार्ग के लिए 1.98 करोड, नाहरखेडा से रूपाखेडा मार्ग के लिए 1.97 करोड, बिड धनियाखेडी नावला मार्ग लंबाई 6.40 किमी के लिए 15.50 करोड, फोरलेन मुलथान से धमाना, बंेगदा मियाखेडी, जवासिया, जस्सीखेडी मार्ग के लिए 7.91 करोड, सादलपुर से गोविंदपुरा मार्ग के लिए 11.61 करोड, बदनावर माईक्रों उद्वहन सिंचाई परियोजना के लिए 1587.00 करोड, ग्राम कलोला, दांेत्रया, तिलगारा, इंद्रावल 33/11 केव्ही कार्य के लिए 3.03 करोड, मजरा टोला विद्युतीकरण के लिए डीटीआर इंस्ट्रालेषन कार्य के लिए 5.20 करोड, बदनावर मण्डी से ग्राम चामुण्डाखेडी तक सीमेंट कांक्रीट पहुच मार्ग के लिए 1.20 करोड, दो नग डोम/हाईराईड रोड नवीन कपास मण्डी (सब्जी मण्डी) के लिए 3.84 करोड, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्राम खेडी, गंधवाडा, रेषमगारा, पाना, भरतगढ, घेणारा, फुलेडी, तिलगारा, छायन, जाबडा के लिए 1.20 करोड, राजोद समूह जल प्रदाय योजना के लिए 109.50 करोड, विकासखण्ड बदनावर में 32 ग्रेवल सुदूर सड़क निर्माण कार्य के लिए 11.38 करोड रूपऐ के कार्यो का भूमिपूजन किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading