समाज के नागरिकों द्वारा जन भागीदारी सें जो सामग्री, आर्थिक सहयोग और श्रमदान किया जा रहा है वह वास्तव में प्रशंसनीय है: विधायक दिनेश मुनमुन | New India Times

पीयूष मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सिवनी (मप्र), NIT:

समाज के नागरिकों द्वारा जन भागीदारी सें जो सामग्री, आर्थिक सहयोग और श्रमदान किया जा रहा है वह वास्तव में प्रशंसनीय है: विधायक दिनेश मुनमुन | New India Times

आज 25 सितंबर 2020 को दलसागर तालाब के समीप महर्षि बाल्मीक चौराहा के पास सेल्फी पॉइंट के निर्माण कार्य में नगर सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता अभियान कै अन्तर्गत हो रहे सौंदर्यकरण कार्य का अवलोकन करने सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन और आलोक दुबे जिला अध्यक्ष भाजपा सिवनी प्राचीन श्री हनुमान घाट पर्यटक स्थल पहुंचे। इस अवसर पर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि समाज के नागरिकों द्वारा जनभागीदारी से जो सामग्री, आर्थिक सहयोग और श्रमदान किया जा रहा है वो वास्तव में प्रशंसनीय है, नगर सौंदर्यकरण में सकारत्मक सोच के साथ सहयोगियों का उन्होंने साधुवाद किया और कहा कि दल सागर का यह स्थल पर्यटन को बढ़ावा देगा, मेरा हर संभव सहयोग है और रहेगा।

समाज के नागरिकों द्वारा जन भागीदारी सें जो सामग्री, आर्थिक सहयोग और श्रमदान किया जा रहा है वह वास्तव में प्रशंसनीय है: विधायक दिनेश मुनमुन | New India Times

पर्यावरण संरक्षण एवं नगर सौंदर्यकरण कार्य से हनुमान घाट में बन रही सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केँद्र होगी, युवाओं कि मेहनत रंग लाने लगी: आलोक दुबे अध्यक्ष जिला भाजपा सिवनी

स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है, हमारे धर्म ग्रँथ और पूर्वजों ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जो शिक्षा हमें दी वास्तव में अनुकरणीय है। ये हनुमान घाट एवं इससे जुड़े परिक्षेत्र जो मेरे शिक्षा अध्यनरत समय सें सदेव उपेक्षित रहा उसकी कायाकल्प हो रही है जो युवाओं कि सकारत्मक पहल का प्रभाव है। सिवनी जहाँ जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज कि कृपा से हम उनके अनुयाई हैं, उनके मार्गदर्शन एवं आर्शिवाद व प्रेरणा सें जो जल तत्व के समीप नगर सौंदर्य करण एवं स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत हों रहे कार्य से नगर में एक नई प्रेरणा के साथ युवाओं में जिज्ञासा जागरूक होगी: मोहन चंदेल भूतपूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सिवनी।
आने वाले समय में प्राचीन श्री हनुमान घाट पर्यटक स्थल और दलसागर तालाब का सौंदर्यकरण आने वाली पीढ़ी कै लिए प्रेरणा का कार्य सिद्द होगा मुझे गर्व है कि अपने शहर-नगर में येसे युवा है जौ किसी भी काम का बीड़ा उठा कर उसे अंजाम तक पहुचने का दम रखते है और अपनी रचनात्मक सोच सें नगर वासियो कै लिए जो पहल कि वो अदुतीय है में मातृशक्ति संघठन कि और से आश्वस्त करती हूं कि हनुमान घाट पर्यटक स्थल सौंदर्यकरण कार्य में स्वयं और पूरा संघठन आप युवाओं कै साथ है और हर सहयोग कै लिए सहभागी होगा आप अपने लक्ष्य में डटे रहे और नगर सौंदर्यकरण एवं स्वछता अभियान कै अन्तर्गत हों रहे कार्य को और गति मिले हमारी शुभकामनाए है-सीमा चौहान अध्यक्ष मातृशक्ति संघठन युवाओं द्बारा जो पहल और सकारत्मक सोच सें जनभागीदारी एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद और आम जनमानस के सयुक्त सहयोग से हनुमान घाट पर्यटक स्थल का सौंदर्यकरण एक नीव का पत्थर साबित होगा-अधिवक्ता जनक तिवारी अध्यक्ष
मास्टर एथलेटिक संघ सदेव अपने रचनात्मक उद्देश में आप लगे रहे हर अच्छे कार्य में कुछ समस्या तो आती है किन्तु आपको उसको नजर अंदाज कर अपने लक्ष्य मे ध्यान लगाकर लगे रहे आज आप युवाओं कि पहल पर हि हनुमान घाट नगर-जिले के साथ साथ प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है तभी लोग इस अच्छे कार्य में तन मन धन सें खुले हाथों से सहयोग के साथ आगे आ रहे है – ठेकेदार अजय मिश्रा।

समाज के नागरिकों द्वारा जन भागीदारी सें जो सामग्री, आर्थिक सहयोग और श्रमदान किया जा रहा है वह वास्तव में प्रशंसनीय है: विधायक दिनेश मुनमुन | New India Times

आज सेल्फी कार्य निर्माण मे छत में समाज और सामाजिक संस्थाओं का अदुतीय सहयोग रहा इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं भूतपूर्व एन. सी. सी कैडेट लक्ष्मी कश्यप व संजय शर्मा अध्यक्ष प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति ने बताया कि आशा दीपसंस्था डुन्डासिवनी के सयुक्त सचिव जी. पी. गुप्ता, महर्षि पातंजलि योग ध्यान साधना संस्थान कै उदय कर्वे, गुरू धाम दिघौरी से ग्राम सिमरिया सें शिवराम सनोडिया ,ग्राम परतापुर से सून्नू सनोडिया ने, भोपाल पुलिस विभाग में तैनात भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट भूपेंद्र बघेल, अमरवाडा में तैनात लो. नि. विभाग में तैनात सिविल इंजी. एवं भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट शिव चौधरी ने लोहे का सहयोग किया वही सीमेंट का सहयोग यशवंत सनोंडिया एवं पंकज बेदी ने सीमेंट, रेत का सहयोग वरिष्ठ पत्रकार ओम दुबे ने गिट्टी का सहयोग मोनू मटेरियल के द्बारा किया गया।
वही सेंटिग और लेबर का भुगतान में आर्थिक रूप सें घनश्याम सनोंडिया ने दो हजार, मुकेश शुक्ला ने दो हजार,आशु सनोंडिया ने डेर हजा़र, अरुण शर्मा अरुण मैडीकल ने एक हजार,विजय सनोडिया ने पांच सो ,छोटू ताम्रकार एक हजार योग सम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र ने एक्कीस सौ रुपए कि राशि का सहयोग देकर नगर सौंदर्यकरण कार्य में सहभागी बने।
आज इस अवसर नगर निरीक्षक एम. नागोतीया पर हनुमान रमायण मंडल पृथ्वीराज चौहान वार्ड भेरौगंज के हीरा कुल्हाडे, अशोक गोखले, संदीप लाहौरिया संपादक साप्ताहिक वाल्मीकि सारांश समाचार पत्र,संजय शर्मा अध्यक्ष प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप, ओम कला केँद्र के हरि ओम सोनी,पूनाराम कुल्हाडे, निरंजन मिश्रा, प्रकाश पहल बान, अनूप मिश्रा, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट लक्ष्मी कश्यप ने बताया कि समय समय पर सिवनी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पारुल शर्मा, नगर निरीक्षक एम. नागोतीया, डुण्डा सिवनी थाना निरीक्षक मुकेश सुमैया, बंडोल थाना निरीक्षक नागवंशी का सहयोग भी समय समय पर मिल रहा है साथ हि हमारे युवाओं कि भवनाओं को प्रोत्साहित करने में पत्रकार व मीडिया सामाजिक संस्थाओं का विशेष सहयोग जारी है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading