वक्फ बोर्ड राजस्थान के नये चेयरमैन के लिये लोभींग शूरु, विधायक भी जोर आजमाईश करने में लगे | New India Times

अशफाक़ कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:

वक्फ बोर्ड राजस्थान के नये चेयरमैन के लिये लोभींग शूरु, विधायक भी जोर आजमाईश करने में लगे | New India Times

पिछले 35 दिन जयपुर व जैसलमेर की होटलों में बाड़ेबंदी में रहने वाले कांग्रेस विधायकों के साथ साथ मानेसर की होटल में रहकर शह व मात का खेल खेलकर आने वाले कांग्रेस विधायकों को जैसे तैसे करके संतुष्ट करके पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहने की तमन्ना दिल में पाले रखने वाले अशोक गहलोत अब विधायकों को लाभ का पद देने के लिये अलग से अध्यादेश लाकर संसदीय सचिव व बोर्ड-निगम का चेयरमैन बनाकर उन्हें लालबत्ती देकर चुप करने की राजनीतिक हलकों में चर्चा गरम है।
पिछली भाजपा सरकार के समय 9 मार्च 2016 को अबूबक्र नकवी वक्फबोर्ड के चेयरमैन बने थे। उनकी सदस्यता को लेकर टोंक के नजीर अहमद ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने उनकी सदस्यता को रद्द किया तो चैयरमैन पद खाली होने के करीब 18 महिने बाद कांग्रेस सरकार ने तीन रिक्त सदस्य पद पर डाॅ. खानू खान सहित तीन सदस्यों का मनोनयन किया। उसके बाद उपचुनाव में डाॅ. खानू खान बोर्ड के निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित हुये। डाॅ. खानू खान का 8 मार्च 2021को कार्यकाल पूरा होने से करीब पांच महीने पहले से अनेक लोग चेयरमैन बनने के लिये दिल्ली-जयपुर लोभींग करने में लग चुके हैं।
राजस्थान वक्फबोर्ड के चेयरमैन पद पर अनेक असरदार नेता पदस्थापित रहे है लेकिन बोर्ड की एकदम से तेजी के साथ आमदनी बढाने व बोर्ड को नई पहचान देने में पहले जयपुर के रहने वाले ऐडवोकेट अब्दुल कय्यूम अख्तर (17/07/1978 से 8/10/1982) व फिर शोकत अंसारी (18/01/1991 से 11/01/1999) ने अहम किरदार अदा किया था। दोनों उक्त चेयरमैन के कार्यकाल को राजस्थान में बोर्ड के लिये स्वर्ण कार्यकाल माना जाता है। हालांकि चेयरमैन बनने के बाद डाॅ. खानू खान ने प्रदेश के अलग अलग हिस्सों का दौरा करके वक्फ जायदाद के अतिक्रमणकारियों को 300 के करीब नोटिस जारी किये। लचर व्यवस्था के चलते दो चार अतिक्रमणकारियों को छोड़कर बाकी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ किसी भी स्तर की ठोस कार्यवाही नहीं होने का मलाल वक्फ प्रेमियों को आज भी है। एक तरफ 8 मार्च 2021 को कार्यकाल पुरा होने के बाद वर्तमान चेयरमैन खानू खान फिर से चेयरमैन बनने की भरसक कोशिश करेंगे वहीं अनेक नेता अभी से अपने आपको चेयरमैन बनाने के लिये जयपुर-दिल्ली में भागदौड़ तेज कर दी है।
राजस्थान वक्फ बोर्ड के बारहवें चेयरमैन डाॅ. खानू खान से पहले ग्यारह अन्य लोग भी चेयरमैन रह चुके हैं। जिनमे सैयद आबिद अली, अलानूर, अब्दुल कय्यूम अख्तर, फारुक हसन नकवी, मोहम्मद याकूब, शोकत अंसारी, शफी मोहम्मद, नासीर नकवी, सलावत खान, लियाकत अली खा व अबूबक्र नकवी भी चेयरमैन रह चुके हैं।

कुल मिलाकर यह है कि वक्फ बोर्ड चेयरमैन डाॅ. खानू के कार्यकाल को पूरा होने में अभी पांच माह का समय बाकी है लेकिन लाभ का पद पाने के लिये नये तौर पर अध्यादेश आने की उम्मीद के बाद चेयरमैन बनने के लिये विधायक व अन्य कांग्रेस नेताओं ने जयपुर से दिल्ली तक भागदौड़ शुरू कर दी है। वहीं डाॅ. खानू खान के रिपीट होने से पहले उनके डेढ़ साल के कार्यकाल का आंकलन अधिक महत्व रखेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading