भिवंडी में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को बेनकाब कर तीन चोरों को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिलें बरामद | New India Times

शारिफ अंसारी, भिवंडी/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

भिवंडी में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को बेनकाब कर तीन चोरों को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिलें बरामद | New India Times

भिवंडी में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नारपोली पूलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन चोरी की बाइक को बरामद किया है जिसकी कीमत 90 हजार रुपये है जिसे लेकर  मोटरसाइकिल चोरों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय में इन दिनों दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थी, जिस पर रोक लगाने के लिए भिवंडी के पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे ने सभी पुलिस स्टेशन में मोटरसाइकिल चोरों के विरुद्ध कड़ा अभियान शुरू करने का आदेश दिया था। जिसके पश्चात सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कौसडीकर व नरपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रविन्द्र वाणी व पुलिस उपनिरीक्षक आर जे व्हरकाटे पुलिस उपनिरीक्षक चौधरी पुलिस सिपाही सातपुते, डोले, जाधव, वडगर तथा शिरसाट की टीम ने कड़ी मेहनत कर इश्तियाक लियाकत अली अंसारी नामक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से ओसवाल वाड़ी के निवासी दर्शक कीर्ति हरनिया की 15 हजार रुपये कीमत की चोरी की गई शाइन बाइक बरामद किया। इसी तरह कुर्ला मुंबई के निवासी फिरोज इब्राहिम शेख नामक व्यक्ति की एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गई थी। जिसकी कीमत 20000 बताई गई थी। पुलिस दल ने छापा मारकर स्कूटी चोर अनवर मुख्तार सैयद 22 को गिरफ्तार कर  होंडा एक्टिवा 4G की स्कूटी बरामद की है। इसी तरह तीसरी घटना में नई मुंबई कोपरखैरणे के निवासी सत्यवान बबन शेट्ये की बिना रजिस्ट्रेशन की हुई नई होंडा कंपनी की शाइन मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। जिसकी कीमत 55000 बताई गई है। उक्त तीनों चोरी गई मोटरसाइकिल का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया था। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक आर जे व्हारकाटे पुलिस, उपनिरीक्षक चौधरी की टीम ने कड़ी जांच पड़ताल कर उक्त तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 90000 हजार रुपये कीमत की दो मोटरसाइकिल तथा एक एक्टिवा स्कूटी बरामद कर लिया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading