राजधानी लखनऊ में मिले 684 नए कोरोना मरीज़, कानून मंत्री बृजेश पाठक पीजीआई में भर्ती, इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ खंडपीठ रहेगा 16 अगस्त तक बंद | New India Times

सद्दाम हुसैन, लखनऊ (यूपी), NIT:

राजधानी लखनऊ में मिले 684 नए कोरोना मरीज़, कानून मंत्री बृजेश पाठक पीजीआई में भर्ती, इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ खंडपीठ रहेगा 16 अगस्त तक बंद | New India Times

राजधानी लखनऊ मे कोरोना मरीज़ों के पॉज़िटिव रिपोर्ट आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी राजधानी में 684 मरीजों के कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाये गए हैं। उधर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को आज पीजीआई में भर्ती कराया गया है। कानून मंत्री बृजेश पाठक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण उन्हें पीजीआई के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। अस्पताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को सीधे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। आईसीयू प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र गुप्ता की निगरानी में डॉक्टरों की टीम ने बृजेश पाठक का इलाज शुरू किया। कैबिनेट मंत्री 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने आवास पर ही आइसोलेट कर लिया था। इस बारे में कानून मंत्री ने ट्वीट कर स्वयं जानकारी दी थी। कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने डॉक्टरों की सलाह पर अपना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी रही है। 24 घंटे में कोरोना के 4687 नए मरीज सामने आए हैं, इस बीच 45 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है इस तरह 2069 लोगों की अबतक यूपी में मौत हो चुकी है। 24 घंटे में लखनऊ में 684 नए मरीज, कानपुर में 329, वाराणसी में 300 मरीज, बरेली में 200, गोरखपुर में 214 नए केस आये हैं । प्रयागराज में 180, आजमगढ़ में 107 केस, यूपी में कोरोना के 47890 एक्टिव केस, इलाज के बाद 72650 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

डीएम बहराइच शम्भु कुमार कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, एंटीजेन किट से जांच में पुष्टि हुई है। कन्फर्मेशन के लिए पीसीआर सैम्पल लखनऊ भेजा गया। सीएमओ ने पुष्टि की है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सांसद मनोज तिवारी आज एक बार फिर विवाद में आ गये। मनोज ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोविड निगेटिव हो गए हैं। हालांकि कुछ देर बाद समाचार एजेंसी ANI ने गृह मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से ख़बर दी कि अमित शाह का कोविड टेस्ट अभी नहीं हुआ है। इसके कुछ देर बाद मनोज तिवारी का ट्वीट उनके ट्विटर हैंडल से डिलीट हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में अफसरों को निर्देश दिए हैं। कोरोना से बचाव के प्रति अग्रिम रणनीति से ही प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है।सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण के संबंध में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी में विशेष सतर्कता बरतें पर ज़ोर दिया है। कोविड-19 के संबंध में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराएं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए सीनियर डॉक्टर लगातार राउंड पर रहे हैं। सहारनपुर में L3 स्तर का अस्पताल शीघ्र बनाएंगे। शामली और बरेली में डेडीकेटेड कोविड चिकित्सालय 16 अगस्त तक क्रियाशील हो जाएंगे। कोरोना से प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध होना चाहिए ।मुख्य मंत्री ने कहा की प्रदेश में 31 लाख 18 हजार 567 कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading