भोपाल क्राइम ब्रांच ने लुटेरी दुल्हन गिरोह को बेनक़ाब करते हुए गिरोह के सरगना दिनेश पांडेय सहित 8 आरोपियों को किया गिरफतार | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल क्राइम ब्रांच ने लुटेरी दुल्हन गिरोह को बेनक़ाब करते हुए गिरोह के सरगना दिनेश पांडेय सहित 8 आरोपियों को किया गिरफतार | New India Times

भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडा फोड़ किया है जो बिचौलियों के माध्यम से जरूरतमंद कुंवारें लड़कों को अपने जाल में फंसा कर शादी के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे।
बताया जा रहा है कि गिरोह के सदस्य फर्जी आईडी आधार कार्ड नाम पते बदल-बदल कर शादी करवाते थे और शादी होने के चंद दिन बाद गिरोह के सदस्य रिश्तेदार बनकर लड़की को वापस ले जाते थे और सारे मोबाइल बंद कर लेते थे।

भोपाल क्राइम ब्रांच ने लुटेरी दुल्हन गिरोह को बेनक़ाब करते हुए गिरोह के सरगना दिनेश पांडेय सहित 8 आरोपियों को किया गिरफतार | New India Times

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायतकर्ता कानता प्रसाद नाथ द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र दिया और बताया कि शादी के संबंध लड़की की तलाश थी, शादी के लिये वह भोपाल आया जहां हिन्दू सिंह जो कि भोपाल का निवासी बताता है, हिन्दू सिंह ने दिनेश पांडेय नामक व्यक्ति से मिलवाया जिसने मेरे से मिलकर मेरी शादी करवाने का बोला और लड़की पूजा उर्फ रिया को बुलाकर आनन्द नगर चौराहे पर मेरे पिताजी का दिखाया था। लड़की पसन्द आने पर दिनेश पांडेय ने विवाह के लिये 85000/- रु की मांग की थी, उसके साथ उस समय हिन्दू सिंह, तेज प्रताप तथा पूजा रिया एवं रीना उर्फ सुल्ताना साथ में थे। आवेदक के द्वारा दिनेश पांडेय को 85000/- रूपये विवाह हेतु दिये। उसके बाद हम सभी सीहोर में विवाह से संबंधी लिखा-पढ़ी कर अपने घर लड़की पूजा उर्फ रिया जो मेरी पत्नी बन चुकी थी को लेकर अपने गांव कालापीपल मंडी आ गये। करीब 8-10 दिन बाद दिनेश पांडेय ने मेरी पत्नी जो कि पूजा उर्फ रिया की भाभी का ऑपरेशन के नाम पर पत्नि पूजा उर्फ रिया को भेज दो और पांडेय ने किसी को लेने के लिये भेजा था, उसके एक -दो दिन बात करके संपर्क करना बंद कर दिया। तो मैंने दिनेश पांडेय से बात की तो उसने कहा अब वो नहीं आयेगी, उसकी शादी हमने कहीं और करा दी है। मेरे गांव के मुकेश मेवाडा ने मुझे आकर बताया कि तुम्हारी पत्नी पूजा उर्फ रिया ने कही और शादी करली है एवं दिनेश पाण्डे व उसके विचौलिये साथी हिन्दू सिंह, तेज प्रताप, रीना उर्फ सुल्ताना ने मेरे साथ षडयंत्र कर 85000/- रुपये ले लिये हैं।

भोपाल क्राइम ब्रांच ने लुटेरी दुल्हन गिरोह को बेनक़ाब करते हुए गिरोह के सरगना दिनेश पांडेय सहित 8 आरोपियों को किया गिरफतार | New India Times

इसी प्रकार जगदीश मीणा निवासी मारूपुरा सोहागपुर होशंगाबाद से भी राजू ठाकुर के माध्यम से पूजा उर्फ रिया द्वारा माया झरबडे पिता लक्षमण निवासी – एस क्यू 1665 वार्ड न0 32 शक्तिनगर शोभापुर कालोनी जिला बैतूल का रहना बताकर 22/05/2020 शादी कर 15 दिन रूकी एवं गिरोह के सदस्य रिस्तेदार बनकर इसको वापस भोपाल ले आये जहां पर 60 हजार रूपये धोखाधड़ी खकर वसूल लिये व जगदीश मीणा अपनी दूल्हन का आने का इंतजार करता रह गया।
प्रकरण में पूजा उर्फ रिया वास्तविक नाम टीना धाकड पत्नि कल्याण धाकड निवासी – म0न0 98 वार्ड न0 4 शनिवार मार्केट क्षेत्र मण्डीदीप की रहने वाली पाई गई है। जो कृमशः पूजा उर्फ रिया उर्फ पिंकी उर्फ माया झरबडे उर्फ टीना धाकड के नाम बदल-बदल कर अपने गिरोह के सहयोग से शादी करती थी, और कुछ दिन पैसे व जैवर लेकर वापस आ जाती थी।

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में इसी प्रकार आवेदक प्रेमसिंह राजपूत निवासी – जिला राजगढ के द्वारा लिखित शिकायती आवेदन में दिया जिसमें आवेदक के साथ अनावेदिका द्वारा सीमा पाटीदार बनकर दिनांक 24/06/2020 को शादी की गई इसके एवंज में गिरोह के सदस्यों ने ़90 हजार रूपये प्राप्त किये । कुछ दिन रहकर सीमा पाटीदार के रिस्तेदार बनकर गिरोह के सदस्य उसे वापस भोपाल ले आये और अपने सभी फोन बंद कर लिये ।
सीमा उर्फ शीबा खान द्वारा सीमा तिवारी के नाम से ग्राम कालीसिंद्ध में भी भूरा नामक युवक के साथ धोखाधडी से विवाह करना जानकारी में आया है।
प्रकरण में सीमा पाटीदार उर्फ सीमा तिवारी का वास्तविक नाम शीबा खान पत्नि आफताब उम्र 28 साल निवासी- फारूख बसीर मस्जिद के पास बुधवारा भोपाल की निवासी है। इसकी पूर्व से ही 04 संतान है।

फरियादी मेहरबान सिंह पिता राम प्रसाद भिलाला ठाकुर उम्र 30 साल निवासी बालाजी धाम कालोनी के पास कडेला थाना काला पीपल मंडी जिला शाजापुर म0प्र0 से भी भोपाल में ज्योति जायसवाल नामक युवती से गिरोह के सदस्य राज ठाकुर, हिन्दू सिंह, कृष्णा, दिनेश पाण्डे एवं मुकेश उर्फ चूंचू के द्वारा षडयंत्र पूर्वक शादी करवाकर 80 हजार रूपये की धोखाधडी कर ली गई। कुछ दिन ज्योति कालापीपल जिला शाजापुर से भोपाल आने की जिद करने पर मेहरबान सिंह द्वारा उसे दिनेश पाण्डे के घर छोडा गया। उसके बाद ज्योति व गिरोह के अन्य सदस्यों ने मेहरबान सिंह का मोबाईल नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया ।

मुखबिर की सूचना पर एक युवक रिंकु कुशवाह को विवाह के नाम पर भोपाल बुलाया गया है, जिससे गिरोह के सदस्य धोखधडी करने वाले है सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच स्टाफ द्वारा दिनेश पाण्डे, तेजुलाल, विक्रम, सीमा खान, सुल्ताना को लालघाटी भोपाल से घेराबंद्धी कर गिरफ्त में लिया गया। मौके पर 01 लाख 10 हजार रूपये जप्त किये गये।
उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अपराध क्रमांक 122/2020, 123/2020, 124/2020, 125/2020 धारा 419, 420, 465, 468, 471, 120बी, भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर 05 पुरूष व 03 युवती कुल 08 आरोपियों को अभिरक्षा मे लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

  1. दिनेश कुमार पाण्डे स्वं0 विष्णु पाण्डे उम्र 45 साल निवासी मंडी थाने के सामने सीहोर।
  2. तेजुलाल पिता मांगीलाल उम्र 65 साल निवासी बिजौरी पटलौना जिला सीहोर।
  3. वीरेन्द्र धाकड़ पिता सरदार सिंह धाकड उम्र 35 साल निवासी – ग्राम हिंगली थाना समसाबाद जिला विदिषा ।
  4. सलमान खां पिता बाबू खां उम्र 35 साल नि0 मन 03, जनता नगर चौराहा, शरीफ भाई का किराये का मकान हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना निशातपुरा भोपाल।
  5. विक्रम पिता नारायण जी उम्र 35 साल निवासी आंवलिया जिला उज्जैन।
  6. पूजा उर्फ रिया पति कल्याण सिंह उम्र 26 निवासी विमल सिटी ड्रम के पास मण्डीदीप।
  7. सीमा पाटीदार उर्फ सीमा तिवारी उर्फ शीबा खान।
  8. रीना उर्फ सुल्ताना उम्र 40 साल निवासी बुधवारा थाना तलैया भोपाल।

Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading