लखनऊ में मिले 611 नए कोरोना मरीज़, सीएमएस स्कूल के मालिक जगदीश गाँधी भी हुए पॉज़िटिव | New India Times

सद्दाम हुसैन, लखनऊ (यूपी), NIT:

लखनऊ में मिले 611 नए कोरोना मरीज़, सीएमएस स्कूल के मालिक जगदीश गाँधी भी हुए पॉज़िटिव | New India Times

कश्मीरी मोहल्ला में मस्जिद मलका किश्वर के पास एक लड़के को कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने पर इलाक़े को सील कर दिया गया है हालाँकि उसकी जाँच चरक में हुई थी और चरक से कराई गई जाँच कई बार गलत पाई गई है। कुछ दिन पहले यह लड़का मस्जिद की पुताई करते वक़्त गिर पड़ा था जिससे उसका हाथ टूट गया था, डॉ ने ऑपरेशन के लिए चरक से जाँच कराई जो पॉज़िटिव आई है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 2983 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। लखनऊ में संकट गहराता जा रहा। कोरोना मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है। आज लखनऊ में 611 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। कानपुर नगर, वाराणसी और प्रयागराज में कोरोना की बाढ़ सीआ गई है। बलिया और जौनपुर में भी 1000 से ज़्यादा कोरोना एक्टिव केस हैं, यूपी में 1 लाख के पार पहुंचे कोरोना मरीज़, अभी तक 1 लाख 310 कोरोना मरीज़ सामने आए हैं। पिछले 24 घन्टे में 2983 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हो गई है। सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ के संस्थापक श्री जगदीश गांधी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं।सीएमएस के संस्थापक का खाना बनाने वाला बावर्ची भी निकला कोरोना संक्रमित पाया गया है। लखनऊ के सबसे बड़े School CMS के संस्थापक जगदीश गांधी की उम्र 85 वर्ष है। बताया जाता है कि बावर्ची के जरिए फैला संक्रमण है। गांधी को कल से 100.3 बुखार आने के कारण कोरोना टेस्ट कराया गया था। अभी आयी रिपोर्ट में उनको कोरोना पॉजिटव पाया गया है। हालांकि हल्का बुखार है, ऑक्सीजन लेवल 99% है, सब कुछ ठीक है, पेरासिटामोल ली है दो बार। पर उम्र ज़्यादा होने की वजह से डॉक्टर की सलाह पर PGI में एडमिट किया गया है। लक्षण मामूली पाए गए हैं लेकिन उम्र को देखते हुए भर्ती कराया जा रहा है।

आरटीओ कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है। कर्मचारी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय में अफरा तफरी मच गई है। कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर 4 से 6 अगस्त तक लिए बंद किया गया है। पूरे कार्यालय परिसर को किया जायेगा सैनिटाइज।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading