डॉक्टर रामकेश सिंह परमार के द्वारा कोरोना जागरूकता पोस्टर का अवलोकन व वितरण कार्यक्रम संपन्न | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

डॉक्टर रामकेश सिंह परमार के द्वारा कोरोना जागरूकता पोस्टर का अवलोकन व वितरण कार्यक्रम संपन्न | New India Times

सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के मशहूर चिकित्सक डॉ रामकेश सिंह परमार आज धौलपुर पहुंचे। चिकित्सक रामकेश सिंह परमार ने अजय राजावत राष्ट्रीय सचिव खुशबू विकास सहयोगी समिति धौलपुर वा समिति के पदाधिकारियों व अन्य को कोरोना महामारी के बचाव के उपाय बताते हुए जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। चिकित्सक ने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है इसमें वचाव के लिए सवाधानी बरतनी है।कोरोना संक्रमण भारत मे बहुत तेजी से फैल रहा है।कोरोना से इंसान को लम्बी लड़ाई लड़नी है और इंसान को भयभीत और डरने की जरूरत नही, इंसान को अपना बच्चा आप स्वयं करना है। चिकित्सक ने अजय राजावत एवं खुशबू विकास सहयोगी समिति के पदाधिकारी राजकुमार अरेला एवं अन्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोस्टरओं का अवलोकन करा कर आमजन में पोस्टर भी वितरित किये रामकेश परमार ने बताया कि भारत देश मे कोरोना के केस जनवरी माह में आया व राजस्थान में मार्च में सवाई मानसिंह अस्पताल में आना शुरू हुआ जो कि जुलाई आते आते देश व राज्य में मरीजों का भारी इजाफा हुआ।जयपुर में मरीजों का इलाज बहुत ही सावधानी पूर्वक किया गया, कई मरीज बिना लक्षण के भी आ रहे, व गम्भीर रोगियों को ठीक किया जा रहा है। डॉक्टर परमार ने अपने अनुभव साजा करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण रोग है जो कि एक दूसरे से स्पर्श, खांसने,छीकने, सांस से,सम्पर्क में आने से फैलता है। डॉक्टर परमार ने बताया कि इस वक्त इस बीमारी का कोई पर्टिकुलर कोई इलाज नही है। अगर व्यक्ति समाज, बाजार,कार्यलय, किसी अपरचित स्थान पर जाता है तो मास्क लगाकर व सेनेटाइजर, व बार साबुन से हाथ धोए।और जहां भी बैठे तो सोशल डिस्टेंसिग की पूरी तरह से पालन करे।और पॉजिटिव संक्रमण व्यक्ति से आधे घंटे में ट्रांसफर क्षमता अधिक होती है, ऐसे में मुँह, हाथ, नाक को ढके व सोशल डिस्टेंसिग बना कर रखने से इस खतरे से बचा जा सकता है। भारत में यह बीमारी 6 माह पूर्व आयी लेकिन जिस तेजी से कोरोना पॉजिटिव बढे उसी तेजी से रिकवर भी हो रहे है।राजस्थान में में हालात पूरी तरह से काबू में है और रोजाना बड़ी संख्या में रोगी रिकवर भी हो रहे है,फिर कोरोना को हल्के में बिल्कुल ही ना ले और पूरी सावधानी बरतें,सभी सावधानी बरतेंगे तो कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकेगा।
खुशबू विकास सहयोग समिति के पदाधिकारी राजकुमार आरेला ने कहा कि मास्क लगाने सेनिटाइजर करने, दो गज की दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थान पर नही थूकने, काम होने पर ही घर से बाहर जाने, बार बार साबुन से हाथ धोने ,व अगर खासी, जुकाम, बुखार होने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना की जांच करवाने और सरकार द्वारा चालाए जा रहे कार्यक्रमों व आम जन के सहयोग से राजस्थान में रिकवरी रेट पूरे भारत मे अधिक है।खुशबू विकास सहयोग समिति के राष्ट्रीय सचिव अजय राजावत ने बताया कि जागरूकता अभियान का मतलब कोरोना काल मे सावधानी बरतने, संक्रमण दर कम करने, रिकवरी रेट बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।इस अवसर पर खुशबू विकास सहयोगी समिति संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading