अमानगंज सेंट्रल बैंक के अंदर अज्ञात चोरों ने 5 लाख 7 हजार रूपये पर किया हाथ साफ, सेंट्रल बैंक प्रबंधन की लापरवाही से ग्राहक परेशान, बैंक की व्यवस्थाओं पर लगा सवालिया निशान | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

अमानगंज सेंट्रल बैंक के अंदर अज्ञात चोरों ने 5 लाख 7 हजार रूपये पर किया हाथ साफ, सेंट्रल बैंक प्रबंधन की लापरवाही से ग्राहक परेशान, बैंक की व्यवस्थाओं पर लगा सवालिया निशान | New India Times

आज अमानगंज नगर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मेँ बेखौफ बदमाशों ने सरेआम फिल्मी अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया है| आज दोपहर 12:07 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने बैंक के अंदर घुसकर ₹5 लाख 7000 चोरी कर फरार हो गए| इस घटना के बाद व्यापारियों व नगर के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया| सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी पहुंचे जहां पर बैंक के अंदर लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया जिसमें बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात की घटना को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है, यह पूरी घटना सीसी फुटेज में कैद हो गई है|

अमानगंज सेंट्रल बैंक के अंदर अज्ञात चोरों ने 5 लाख 7 हजार रूपये पर किया हाथ साफ, सेंट्रल बैंक प्रबंधन की लापरवाही से ग्राहक परेशान, बैंक की व्यवस्थाओं पर लगा सवालिया निशान | New India Times

वही पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बालक 2 लोगों के सहयोग से बैग लेकर भागा है, उम्मीद है कि शीघ्र चोरी पकड़ी जाएगी, बदमाश मुंह पर मास्क बांधे हुए थे इसीलिए यह शातिर बदमाश कौन थे इसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है, सभी बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फोर व्हीलर गाड़ी से फरार होते बताया गया है|

अमानगंज सेंट्रल बैंक के अंदर अज्ञात चोरों ने 5 लाख 7 हजार रूपये पर किया हाथ साफ, सेंट्रल बैंक प्रबंधन की लापरवाही से ग्राहक परेशान, बैंक की व्यवस्थाओं पर लगा सवालिया निशान | New India Times

वहीं पीड़ित हीरो गाड़ी कम्पनी के डीलर – व्यापारी शमशेर चंद असाटी इस घटना की जानकारी के बारे में बताया कि मैं पांच लाख सात हजार रुपये लेकर सेंट्रल बैंक के अंदर पैसा जमा करने के लिए लाइन में खड़ा था और बगल में रखी टेबल पर मैंने रुपए से भरा बैग रख दिया और मौके से तुरंत एक लड़का बैग लेकर भाग गया| आपको बताते चलें कि जिस जगह यह बैंक है वह शहर का अति व्यस्ततम इलाका है इसके बाद भी इस चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, तो इसमें साफ तौर पर जाहिर होता है कि अपराधियों के अंदर ना ही कोई कानून का खौफ है ना ही अपने पकड़े जाने का कोई डर है|

बैंक प्रबंधन की घनघोर लापरवाही, कर्मचारियों की मनमानी से घटी चोरी की अनहोनी
स्थानी सेंट्रल बैंक अमानगंज के कर्मचारियों की मनमानी लापरवाही आए दिन सिर चढ़कर बोल रही है, बिना सुरक्षा गार्ड का यह बैंक व इनकी मनमानी का खामियाजा ग्राहकों को भोगना पड़ता है, बता दें कि इस बैंक में एक दम भर्रे साही का आलम हैं जिससे रुपए जमा निकासी सुचारू व्यवस्था ना होने के चलते ग्राहकों को घंटों लाइन में खड़ा होकर इंतजार करना पड़ता है, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी एक ग्राहक में ही मनमाने तरीके से कार्य करते हुए देखे जा सकते हैं, इनकी मनमानी कार्य में लेटलतीफी के चलते पीछे बैंक में ग्राहकों की लंबी कतारें लग जाती हैं और बैंक में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं बचती इसके साथ ही यह कर्मचारी बड़े व्यापारियों की आवभगत और उनके कार्य में लग जाते हैं जिससे छोटे ग्राहकों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है, अगर इस भीड़ मैं ग्राहक इन से अपील व कार्य में तेजी लाने को कहे तो उनका गुस्सा आसमान पर हो जाता है, और ग्राहकों के साथ बदतमीजी और मारपीट तक करने के लिए आमदा हो जाते हैँ, इसीलिए इस लचर व्यवस्था और भीड़ का फायदा उठाकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं, इसलिए बैंक प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि संस्था के कर्मचारियों पर लगाम लगाएं|


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading