थाना हनुमानगंज की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हवाला कारोबार का खुलासा, 17 लाख रूपये से अधिक कैश बरामद, राजेश पाल नामक व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना हनुमानगंज की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हवाला कारोबार का खुलासा, 17 लाख रूपये से अधिक कैश बरामद, राजेश पाल नामक व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में | New India Times

थाना हनुमानगंज की पुलिस नें वाहन चेकिंग के दौरान हवाला के नगदी 17 लाख 54 हजार सात सौ रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार नादरा बस स्टैण्ड उनि. अयाज चांदा के नेतुर्त्व में वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी बीच
हीरो हंडा स्पलेण्डर एम.पी 04 जे.एम 6913 पर सवार युवक को प्र.आर.749 लोकेश जोशी एवं आर.1539 सतीश यादव ने रोककर हीरो हंडा स्पलेण्डर के दस्तावेज पेश करने के लिए कहा लेकिन वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। मामला संदिग्ध होने पर उनि. अयाज चांदा ने उक्त मो.सा. मे अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चेचिस नंबर व इंजन नंबर की तस्दीक की तो मो.सा. मे अंकित चेचिस नंबर परिवर्तित मिला, वाहन चालक से उक्त संबंध मे जानकारी ली, तो उसने कोई ठोस उत्तर नही दिया, शंका होने पर संदेही के पास रखा झोला जो वह पुलिस टीम से लगातार छुपाने की कोशिश कर रहा था जब उसकी तलाशी तो ली उसमे नगदी रूपये रखे मिले। जिनकी गणना करने पर उक्त रकम 17,54,700 रूपये होना पाया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछ ताछ के दौरान नाम राजेश पाल पिता रामपाल निवासी भीमनगर मजार के पास जहॉगीराबाद भोपाल का होना बताया।
नगदी रूपयो के संबंध में वाहन चालक राजेश पाल ने पूछताछ पर उक्त कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया, न ही कोई वैध दस्तावेज मौके पर पेश किये, संदेही राजेश पाल के कब्जे से संदेहास्पद परिस्थिती मे मिली रकम व मो.सा. के संबंध मे कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत न करने एवं उक्त नगदी रूपये अवैधानिक रूप से प्राप्त कर अवैध गतिविधयो का संचालन करने का संदेह होने पर धारा 102 जा.फौ. मे नगदी रूपये व मो.सा. जप्त की गई है, संदेही राजेश पाल से अवैधानिक गतिविधियो के संबंध मे सूक्ष्मता से पूछताछ की जा रही है।

महत्वपूर्ण भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देशन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि.अयाज चांदा, प्र.आर.749 लोकेश जोशी, प्र.आर.719 अजीत सिंह बघेल, प्र.आर.2055 रमेश शर्मा,प्र.आर.150 जयवीर सिंह सेगर, आर.1539 सतीष यादव, आर.1263 सौरभ सिंह राजावत, आर.3518 जयदीप रघुवंषी, आर. प्रवीण ठाकुर, आर.1351 कृपाषंकर गौतम,आर.3441 विनोद नागर की मुख्य भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading