भोपाल शहर के करीब 143 स्थानों पर 2518 अधिकारी/कर्मचारी बेरिकेटिंग कर दो/चार पहिया वाहनों व संदिग्धों की कर रहे चेकिंग, भोपाल में लॉक डाउन उल्लंघन के अपराध का आंकड़ा हुआ 6 हजार के पार | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल शहर के करीब 143 स्थानों पर 2518 अधिकारी/कर्मचारी बेरिकेटिंग कर दो/चार पहिया वाहनों व संदिग्धों की कर रहे चेकिंग, भोपाल में लॉक डाउन उल्लंघन के अपराध का आंकड़ा हुआ 6 हजार के पार | New India Times

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में आज शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कुल 143 स्थानों पर बेरिकेटिंग कर दो/चार पहिया वाहनों व संदिग्धों की सघनता से चेकिंग कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

भोपाल शहर के करीब 143 स्थानों पर 2518 अधिकारी/कर्मचारी बेरिकेटिंग कर दो/चार पहिया वाहनों व संदिग्धों की कर रहे चेकिंग, भोपाल में लॉक डाउन उल्लंघन के अपराध का आंकड़ा हुआ 6 हजार के पार | New India Times

पुलिस टीम द्वारा जिले के 10 आउटर नाका एवं शहर के भीतर समेत कुल 143 स्थानों पर चेकिंग की जा रही है जिसमें सूरज नगर तिराहा, 11 मील तिराहा, परवलिया तिराहा, शमशाबाद जोड़, कोलार थाने के सामने, कटारा हिल्स बायपास, समरधा बॉर्डर, चंचल चौराहा, ईंटखेड़ी बायपास, भानपुर चौराहा, चोपड़ा बायपास, अयोध्या नगर चौराहा, कोकता बायपास चौराहा, गुलमोहर चौराहा, चूनाभट्टी चौराहा, भड़भदा चौराहा, बरखेड़ा पठानी, पिपलानी पेट्रोल पंप, आलमनगर, रोशनपुरा चौराहा, अर्जुन नगर, रंगमहल, जवाहर चौक, नेहरु नगर चौराहा, पीएनटी , भदभदा तिराहा, मेनिट जिंसी चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, जेल पहाड़ी, डीमार्ट के सामने आदि स्थानों समेत करीब 143 तिराहों/चौराहों व स्थानों पर बेरिकेटिंग/नाकाबंदी कर सघनता से चेकिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त BD&DS टीम द्वारा शहर के विभिन्न मॉल्स चेक किये।

भोपाल शहर के करीब 143 स्थानों पर 2518 अधिकारी/कर्मचारी बेरिकेटिंग कर दो/चार पहिया वाहनों व संदिग्धों की कर रहे चेकिंग, भोपाल में लॉक डाउन उल्लंघन के अपराध का आंकड़ा हुआ 6 हजार के पार | New India Times

उक्त चेकिंग में एसएएफ, यातायात का बल, रक्षित केंद्र व थानों का बल समेत करीब 2518 अधिकारी/कर्मचारी लगे हुए है, जो आने जाने वाले वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ कर रहे है एवं नाम/पता रजिस्टर में दर्ज कर रहे है। बेवजह घूमने वालों के खिलाफ संबंधित थानों में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। समस्त एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में लगे विभिन्न पॉइंट पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर रहे है एवं लगातार मोनिटरिंग कर रहे है।

भोपाल पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाते हुए उक्त अवधि दिनांक 22 मार्च से आज दिनांक 13 जून तक कुल 84 दिनों में शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रतिदिन औसतन 72 प्रकरण दर्ज कर कुल 6089 मामलें दर्ज किये जाकर वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है।

उक्त प्रकरणों में कुल 6430 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है एवं थाना व यातायात पुलिस द्वारा कुल 18163 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है, जिससे कुल 87 लाख 57 हजार 650 रुपये का राजस्व प्राप्त हुए है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading