धौलपुर पुलिस ने लूट, डकैती, चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपये का माल बरामद | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर पुलिस ने लूट, डकैती, चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपये का माल बरामद | New India Times

धौलपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब 30 लाख रूपए का सामान बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। ये बदमाश लूट, डकैती, नकबजनी व वाहन चोरी की की वारदातों को अंजाम देते थे।

धौलपुर जिला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरोह के सदस्यों द्वारा धौलपुर जिले के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी गिरोह बनाकर लूट, डकैती, नकबजनी व वाहन चोर की वारदातों का अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद 11 वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर करीब तीस लाख रूपए का माल भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के अन्य वारदातों में शामिल होने की संभावना जताते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्

षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि सैपऊ क्षेत्र में गत 19-20 मई की दरम्यानी रात सैपऊ कस्बे में एक सुनार के घर में खिड़की काटकर प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया, जिसमें लगभग 7-8 लाख रूपये के गहने व सामान चोरी की वारदात हुई। इसी बीच कंचनपुर थाना इलाके के गांव कुहावनी में एक घर में चोरी का प्रयास हुआ जिसे लेकर ग्रामीणों ने कुछ आरोपियों को नामजद करते हुए थाने पर मामला दर्ज कराया। बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर सैपऊ सीओ विजय सिंह, सैपऊ थाना प्रभारी अनूप सिंह व कंचनपुर थाना प्रभारी बालकृष्ण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। कंचनपुर थाने पर दर्ज मामले के नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान सैपऊ में चोरी के पीड़ित ने पूछताछ में एक युवक के दुकान पर आकर समरर्सिबल खरीददारी के दौरान गोदाम में अंदर तक रैंकी करने की जानकारी मिली। पुलिस ने सैपऊ व कंचनपुर क्षेत्र में चोरी के एक ही आरोपितों का होना सामने आया। इसके बाद पुलिस चोर गिरोह को पकड़ने के लिए योजना बनाई और एक-एक करके गिरोह के 6 जनों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस गिरफ्त में आये गिरोह के सदस्य जो लूट, डकैती, नकबजनी व वाहन चोर गिरोह के मामलों में लिप्त हैं उन्होंने को पुलिस को अपना नाम लोकेश गुर्जर पुत्र भगवान सिंह निवासी गजपुरा थाना बाड़ी सदर, वीरो गुर्जर पुत्र रमुजी निवासी गजपुरा थाना बाडी सदर, समुन्दर गुर्जर पुत्र रमुजी निवासी गजपुरा थाना बाडी सदर, राजेश गुर्जर पुत्र रमेश निवासी फागने का पुरा थाना बाड़ी सदर, नरसी गुर्जर पुत्ररामसहाय निवासी सिगरावली थाना गढी बाजना जिला भरतपुर, कल्ला गुर्जर पुत्र बीरबल निवासी तकीपुर थाना कंचनपुर बताया है और यह स्वीकारी है कि ये लोग उत्तर प्रदेश व धौलपुर जिले में 11 चोरी की वारदातें अंजाम दे चुके हैं। इसमें गत 19-20 मई की रात सैपऊ कस्बे में एक सुनार के घर करीब 7-8 लाख रूपए के गहने व सामान, गत 26 जनवरी को सैंपऊ थाना अंतर्गत डीएम भट्टा कुम्हेरी से एक ट्रैक्टर, ग्राम मलहेला थाना सैंपऊ से एक मोटरसाईकिल, ग्राम कुहावनी में धर्मसिंह मीना के घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरातव नकदी, ग्राम तुर्कपुरा थाना बाड़ी सदर ने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान, बसेडी कस्बे में खिड़की काटकर मकान में प्रवेश कर सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान, उत्तर प्रदेश के जिला आगरा के जगनेर कस्बे में श्यामजी धर्म कांटें पर डकैती डाली, बसई जगनेर थाना इलाके में एक साथ चार घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया व एक मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदातें शामिल हैं।

वारदात का तरीका

गिरफ्त में आए चोर गिरोह में लगभग 10 से 15 सदस्य हैं, जो घटना कारित करने में बाइक काम में लेते हैं व साथ में हथियार रखते हैं। इनसे एक कटर मिला है जिससे ताला या खिड़की काटकर ये मकान में प्रवेश करते थे व वारदात को अंजाम देते थे। वारदात करते समय यदि घर के किसी सदस्य के जाग जाने पर उसको हथियार दिखाकर डरा देते थे। जब गिरोह के सदस्य अंदर मकान में वारदात को अंजाम दे रहे होते हैं तो एक सदस्य बाहर खड़ा रहकर निगरानी करता है। उक्त बदमाश इतने शातिर हैं कि घटनास्थल पर मोबाइल साथ में नहीं ले जाते हैं।

तीस लाख का माल बरामद

पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह की निशानदेही पर पुलिस ने करीब तीस लाख रूपए का माल बरामद किया है। इसमें पुलिस ने चोरी का टैक्ट्रर, बाइकें व सोने चांदी के आभूषण शामिल हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading