राजस्थान में कोरोना के मामले 5000 के पार, अब तक करीब 130 लोगों की मौत | New India Times

अशफाक़ कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान में कोरोना के मामले 5000 के पार, अब तक करीब 130 लोगों की मौत | New India Times

राजस्थान में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और इसके मामले बढ़कर पांच हजार को पार कर गये हैं वहीं इससे अब तक करीब 130 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालांकि प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर अच्छी होने से अब तक लगभग तीन हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि ढाई हजार से अधिक मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पतालों में इस समय करीब ढाई हजार मरीज भर्ती हैं।
चिकित्सा विभाग की अपराह्न दो बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 123 नये मामले और सामने आने से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर पांच हजार 83 पहुंच गए हैं। प्रदेश के 33 में से 31 जिलों में कोरोना अपने पैर पसार चुका है। इनमें सर्वाधिक मामले 1553 राजधानी जयपुर में सामने आये है। जयपुर में इनमें अब तक 901 मरीज ठीक हो गए और 802 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जोधपुर में अब तक एक हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जहां 722 मरीज स्वस्थ हुए तथा 718 घर भी पहुंच गये।
इसी तरह कोटा में 321 मामलों में अब तक 223 मरीज ठीक हुए हैं इनमें 157 को छुट्टी मिल गई है। अजमेर में 255 मामलों में 161 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 41 छुट्टी पाकर घर पहुंचे हैं। भरतपुर में 123 में 114 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
चित्तौड़गढ़ में 152 मामलों में 90 मरीज स्वस्थ हुए तथा केवल दो लोगों को ही अभी अस्पताल से छुट्टी मिल पाई है। नागौर में 162 में 115 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पाली में 120 मामले सामने आए जिनमें 34 स्वस्थ हो चुके हैं। टोंक में अब तक 147 मामले सामने आए जिनमें 137 मरीज ठीक हो गए जबकि 134 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
राज्य में अभी बूंदी एवं श्रीगंगानगर कोरोनावायरस से अछूते हैं। हालांकि राज्य के भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ एवं झुंझुनूं जिले में एक बार कोरोना पर नियंत्रण पा लिया था लेकिन कुछ दिन बाद इन जिलों में फिर कोरोना के मरीज मिल गये। भीलवाड़ा तो इस पर नियंत्रण पाने में देश में मिसाल बना था जहां अब तक 51 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 38 स्वस्थ हो गये जबकि 37 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। झुंझुनूं में 56 मामलों में 42 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। चुरू में 33 में 14 मरीज ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें सर्वाधिक 66 मौतें जयपुर में हुई हैं। जोधपुर में 17 कोटा में दस, अजमेर में पांच, नागौर एवं पाली में तीन-तीन, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, करौली एवं सीकर में दो-दो तथा बांसवाड़ा, चुरू, जालौर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर एवं टोंक में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। कोरोना से मरने वालों में उत्तर प्रदेश के दो लोग शामिल हैं।
राज्य में अब तक दो लाख 21 हजार 946 नमूने प्राप्त हुए जिनमें दो लाख 21 हजार 760 मामले नकारात्मक मिले जबकि 5103 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक सामने आए मामलों में 2992 मरीज ठीक हो चुके जबकि 2577 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading