उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया निर्देश | New India Times

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया निर्देश | New India Times

◆ लॉकडाउन में प्रभावित मजदूरों , कामगारों , किसानों , छोटे दुकानदारों एवं अन्य जरूरतमंदों के जीविकोपार्जन को केन्द्र में रखकर अब आगे बढ़ने की आवश्यकता।

◆ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये हम सबको सचेत एवं सतर्क रहना होगा।

अधिक उम्र के लोगों और दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

◆स्वास्थ्य विभाग जॉच में तेजी लाने हेतु टूनेट मशीन और सी0बी0 नेट मशीन की अपने स्तर से भी अधिप्राप्ति शीघ्र सुनिश्चित कराये दवाइयाँ।

◆पी0पी0ई० किट्स , एन0 – 95 मास्क एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता बनाये रखने के लिये सप्लाई चेन की लगातार मॉनिटरिंग करें।

◆वर्तमान में बाहर से आ रहे लोगों के कारण फिर से कोरोना संक्रमण की बन रही चेन को तोड़ने के लिये टेस्टिंग की क्षमता और बढ़ायें।

◆प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर , पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करायें और वहाँ रह रहे आवासितों से इसका फीडबैक लें।

◆मनरेगा तथा अन्य विभागों में रोजगार सृजन के कार्यों की सतत् निगरानी हो और अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित हो, यह सुनिश्चित किया जाये।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड – 19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिये मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में प्रभावित मजदूरों, कामगारों, किसानों, छोटे दुकानदारों एवं अन्य जरूरतमंदों के जीविकोपार्जन को केन्द्र में रखकर अब आगे बढ़ने की आवश्यकता है। लॉकडाउन के दौरान इनके रोजगार प्रभावित हुये हैं, उसे ध्यान में रखते हुये इस पर विचार करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये हम सबको सचेत एवं सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि अधिक उम्र के लोगों और बीमारियों से पीड़ित लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग जॉच में तेजी लाने हेतु टूनेट मशीन और सी0बी0 नेट मशीन की अपने स्तर से भी अधिप्राप्ति शीघ्र सुनिश्चित कराये । उन्होंने कहा कि दवाइयॉ , पी0पी0ई0 किट्स , एन0 – 95 मास्क एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता बनाये रखने के लिये सप्लाई चेन की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें । उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाहर से आ रहे लोगों के कारण फिर से कोरोना संक्रमण की बन रही चेन को तोड़ने के लिये टेस्टिंग की क्षमता और बढ़ायें ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हो सके । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर , पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करायें और वहाँ रह रहे आवासितों से इसका फीडबैक लें । क्वारंटाइन केन्द्रों पर रह रहे लोगों के लिये एस0ओ0पी0 के अनुरूप सारी व्यवस्थायें चलती रहे , इसका अनुश्रवण भी करते रहें । मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा तथा अन्य विभागों में रोजगार सृजन के कार्यों की सतत् निगरानी करें और यह सुनिश्चित किया जाय कि अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित हों ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा । लोग धैर्य बनाये रखें , गाइडलाइन्स के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading