कोरोनावायरस के चलते हर जरूरतमंद की मदद करेगी पुलिस: एएसपी दिनेश कौशल भोपाल | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

कोरोनावायरस के चलते हर जरूरतमंद की मदद करेगी पुलिस: एएसपी दिनेश कौशल भोपाल | New India Times

संत नगर बैरागढ़ भोपाल में एडिशनल एसपी दिनेश कौशल अपने हमराहियों के साथ एवं पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने मिलकर गरीबों व जरूरतमंदों को खाना पैकेट, खाद्य सामग्री और मास्क का वितरण गरीब झुग्गी बस्ती में किया। इसी क्रम में लायन सिटी ग्रुप द्वारा भी गरीबों को मिठाई एवं भोजन सामग्री बांटी गई।

लायन सिटी ग्रुप के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने बताया कि हम रोजाना 15 अप्रैल तक अपनी ही गाड़ी से भोजन एवं जरूरत सामग्री असहाय एवं मजदूर वर्ग के लोगों में वितरण करेंगे। वहीं पुलिस द्वारा अलाउंसमेट कर रोजमर्रा की चीजों की दुकानों पर आमजन के स्वास्थ्य व कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा अलाउंसमेट कर बेवजह रोड पर घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें, अतिआवश्यक काम से ही बाहर निकलें। प्रशासन के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। किराना व अन्य सामग्री संग्रहित बिल्कुल न करें, इन चीज़ों की सप्लाई/आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नहो आने दी जाएगी।

रोकथाम हेतु आवश्यक सूचना

कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव हेतु नियमित रूप से साबुन आदि से हाथ-मुंह धुलते रहें। घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। परिवार के छोटे बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर बिल्कुल नही निकलने देंवे। परिवार में अगर किसी सदस्य को सर्दी, जुकाम, सांस लेने के तकलीफ आदि समस्या होती है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 104 या स्मार्ट सिटी सेंटेलाइज कंट्रोल रूम के नम्बर 0755-2704201 व्हाट्सएप नम्बर 9301089967 पर सम्पर्क करें। लॉकडाउन आदेश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई जा जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading