जनाना अस्पताल के तीन चिकित्सक सहित आठ कार्मिक होम आइसोलेट | New India Times

अशफाक कायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

जनाना अस्पताल के तीन चिकित्सक सहित आठ कार्मिक होम आइसोलेट | New India Times

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग मुश्तैद है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा हैै। वहीं दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक व गांवों में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। विदेशों से आए नागरिकों को घर पर आइसोलेट किया गया है। वहीं उनकी निगरानी भी रखी जा रही है। विदेश से आए लोगों को 28 दिन तक घर पर ही रहने के लिए पाबंद किया गया है। देश के अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है।

अब तक लिए गए हैं 84 सैम्पल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 84 सैम्पल लिए गए हैं इनमें से 79 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं सीकर के मोहल्लो कुरैशियान के जयपुर एसएमएस में भर्ती किए गए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। 4 सैम्पल की रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। विभाग की ओर से 1 लाख 85 हजार 905 घरों के 7 लाख 57 हजार 356 सदस्यों का सर्वे किया जा चका है। सर्वे के कार्य में टीमों की संख्या बढाकर 1135 की गई है। इसके अलावा विभाग की ओर से 1935 जनों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया है।

सीकर शहर के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के तीन चिकित्सकों सहित आठ जनों को 14 दिन के लिए होम आइसोलेट किया गया। ये सभी अधिकारी व नर्सिग कर्मचारी कोविड 19 के पॉजीटिव केस के संपर्क में आए थे। इस अवधि में उक्त अधिकारी निजी प्रेक्टिस करते हुए पाए जाने पर उनके विरूद्व विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि श्री कल्याण अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक चौधरी ने एमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एमएस फगेडिया, कनिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज धायल, चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वाति दीक्षित एवं नर्सिंग कार्मिक विमला यादव, सुनिता कुमावत, संता, राजेश बगडिया तथा संविदा पर कार्यरत सफाई कार्मिक लक्ष्मी को 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने के पाबंद किया हैं। उक्त चिकित्सक व नर्सिंग कार्मिक इस अवधि में प्रेक्टिस करते हुए पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य राज्यों से आए लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

चिकित्सा विभाग की ओर से अन्य राज्यों से जिले में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। शनिवार को दिल्ली व गुडगांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो जनों की सीकर शहर के जाटिया बाजार में पुलिस की मौजूदगी में मेलनर्स रणजीत बुडानिया व जिला आईईसी समन्वयक कमल गहलोत ने स्क्रीनिंग की। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों के भी स्वास्थ्य की जांच की। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की भी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। बीसीएमओ पिपराली डॉ उमेश धायल ने ट्रक में सवार होकर मुंबई व महाराष्ट्र के अन्य शहरों से आए 20 लोगों की दादिया पुलिस थाने के पास रोककर स्क्रीनिंग की। ये सभी लोग झुंझुनूं की तरफ जा रहे थे। इन सभी को घर पर ही करने ही हिदायत दी गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading