जनता कर्फ्यू: अचानक हरकत में आया निगम प्रशासन, पुलिस ने गर्भवती महिला को किया अस्पताल में रेफर | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जनता कर्फ्यू: अचानक हरकत में आया निगम प्रशासन, पुलिस ने गर्भवती महिला को किया अस्पताल में रेफर | New India Times

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तत्काल की गई अपील के बाद पूरे भारत में आयोजित जनता कर्फ्यू का जलगांव जिले में भी सफलतापूर्वक अनुपालन किया गया। प्रधानमंत्री ने इसी अपील को जरा जल्दी कर दिया होता तो शायद कोरोना का संक्रमण इतना ना फैलाता। भारत के सभी राज्यों में सबसे अधिक कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में है। राज्य की ठाकरे सरकार इस आपदा से निपटने के लिए आरंभ से ही सचेत है।

जनता कर्फ्यू: अचानक हरकत में आया निगम प्रशासन, पुलिस ने गर्भवती महिला को किया अस्पताल में रेफर | New India Times

जलगांव जिले के अमलनेर, पाचोरा, भडग़ांव, एरंडोल, धरणगांव, परोला, चालीसगांव, जामनेर, बोदवड, भुसावल, यावल, रावेर, चोपड़ा, इन सभी 13 तहसीलों के मुख्य शहरों समेत गांव कस्बों में लोगों ने अनुशासित तरीके से खुद अपने अपने घरों में रहना पसंद किया। इस दौरान पूरा मार्केट बंद होने के कारण बाजार में सन्नाटा रहा। अस्पताल, मेडिकल जैसी अत्यावश्यक सेवाओं की आपूर्ति जारी रही। जामनेर में पुलिस कप्तान प्रताप इंगले की अगुवाई में सभी कर्मियों ने चेहरे पर मास्क लगाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इसी बीच निजी अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती की नाजुक हालत की खबर मिलते ही प्रताप इंगले ने उस गर्भवती को तत्काल सरकारी अस्पताल में रेफर किया जहाँ महिला की हालत अब ठीक बताई गई है। इसी बीच मजे की बात यह देखी गई कि कोरोना की आपदा आए महीने का समय बीत जाने के बाद जामनेर नगर परिषद का स्वास्थ विभाग अचानक से जाग गया। आज अब तक भी मच्छरों के कारण पनपने वाले टायफाइड, मलेरिया जैसी बीमारियो से परेशान हो रहे आम नागरिकों की सेवा मे फैंगिंग मशीन लगवाए गए हैं। गली कालोनियों में ताबड़तोड़ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यही अभियान इससे पहले किसी पार्टी अजेंडे के समारोहों के आयोजनों और नेताओं के आगमन तथा केंद्रीय सफाई समीक्षा कमेटियों के आने पर ही नजर आता था।

जनता कर्फ्यू: अचानक हरकत में आया निगम प्रशासन, पुलिस ने गर्भवती महिला को किया अस्पताल में रेफर | New India Times

संवाददाता द्वारा जनता कर्फ्यू का जायजा लेने पहुर कोतवाली पहुंचने पर पहुर में भी जनता कर्फ्यू की सफलता को जामनेर जैसा पाया गया। 5 बजते ही पहुर पुलिस थाने के सभी कर्मियों ने प्रांगण में आकर सामूहिक रूप से तालियां बजाते हुए कोरोना आपदा प्रबंधन में जुटे सभी सरकारी महकमे के तत्वों को प्रोत्साहित किया प्रोत्साहन और सम्मान वाला यही आलम आम नागरिको मे देखा गया ! लोगो ने अपने अपने घरो मे थालिया , घंटिया बजाकर सम्मान बहाली मे अपनी सहभागिता दर्ज की ! सरकार के आदेश अनुसार आम परिवहन बंद रहा ! पाचोरा से जामनेर के बीच दौड़ने वाली ऐतिहासिक नैरोगेज पैसेंजर सवारी ट्रेन का परिचालन बंद किया गया है ! जिलाधिकारी के निर्देश के मुताबिक अगले आदेश तक मार्केट बंद रहेगा ! जनता कर्फ्यू के सफल आयोजन से यह उम्मीद अवश्य की जा सकती है कि अब कोरोना वायरस की कमर टूटेगी और जल्द हि जिंदगी स्वस्थ होकर फिर से पटरी पर दौड़ने लगेगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading