विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न | New India Times

आगामी विधानसभा बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतु एडीजी/आईजी भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार द्वारा आज रात्रि पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों की बैठक ली गई।

एडीजी श्री आदर्श कटियार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 16 मार्च 2020 से विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल पुख्ता होना चाहिए। विधानसभा ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी अतिसंवेदनशील व मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में  किसी तरह की लापरवाही व अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों से सामंजस्य बनाकर उन्हें समय-समय पर ब्रीफ़ करते रहेंगे। VIP रुट का निरीक्षण व रुट में लगे अधिकारी/कर्मचारी VIP के आवागमन के दौरान विशेष रूप से अलर्ट रहेंगे। विधानसभा के आसपास एवं एयरपोर्ट पर धारा 144 सीआरपीसी का कड़ाई से पालन करवाएंगे।

विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न | New India Times

एडीजी श्री कटियार ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाना क्षेत्रों में चल रही वाहन व संदिग्धों की चेकिंग के दौरान विशेष निगरानी व संवेदनशीलता बनाये रखेंगे। अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करें एवं असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखे। थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई आयोजन, रैली, जुलूस आदि निकलती है तो पुलिस कंट्रोल रूम या अधिकारियों को अवगत कराकर उचित कार्रवाई/व्यवस्था करेंगे।

डीआईजी शहर श्री इरशाद वली ने बैठक में कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारी अतिसंवेदनशील होकर ड्यूटी करेंगे। विधानसभा व VIP रुट पर किसी भी तरह की भीड़भाड़ या अवैधानिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे। अगर किसी तरह की कोई गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगे।

 बैठक में एसपी हेडक्वारटर श्री धर्मवीर सिंह, एसपी नार्थ श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसपी साउथ श्री साईं कृष्णा थोटा एवं समस्त एएसपी, सीएसपी/डीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारीगण व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading