रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ 15 मार्च 2020 को इको पार्क लखनऊ में विशाल धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन | New India Times

साबिर खान, लखनऊ (यूपी), NIT:

रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ 15 मार्च 2020 को इको पार्क लखनऊ में विशाल धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन | New India Times

बहुचर्चित शाइन सिटी धोखाधड़ी मामलों को लेकर पूरे देश के हजारों पीड़ित कस्टमर्स 15 मार्च 2020 को इको पार्क लखनऊ में विशाल धरना-प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंप कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे। इससे पहले भी लखनऊ में कई बार विरोध प्रदर्शन हो चुका जिसके बाद से कंपनी ने अपने लगभग सभी कार्यालय बंद कर चुकी है और उसे डायरेक्टर्स व एजेंट या तो दुबई फरार हो गए हैं या अंडरग्राउंड हो गये हैं।

रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ 15 मार्च 2020 को इको पार्क लखनऊ में विशाल धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन | New India Times

देश के हजारों लोगों से प्लाटों और फर्जी स्कीमों में हजारों करोड़ रुपए निवेश कराकर दुबई भागने वाली रिएल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी इंफ्रा प्रा. लि. के खिलाफ इको गार्डन (आलम बाग निकट पुरानी जेल) में 15 मार्च 2020 को विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में धरना प्रदर्शन के संयोजक ताबिश बाबू ने एनआईटी को बताया कि इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद व देश के अन्य शहरों से पांच हजार से अधिक पीड़ितों के शामिल होने की संभावना है। धरना-प्रदर्शन सुबह 11 बजे से आपराहन तीन बजे तक होगा। इसके बाद सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे व डीजीपी कार्यालय जाकर कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम व एमडी आसिफ नसीम की गिरफ्तारी की मांग करेंगे, जो देश में कंपनी के लगभग सभी कार्यालय बंद कर दुबई भाग गए हैं।

रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ 15 मार्च 2020 को इको पार्क लखनऊ में विशाल धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन | New India Times

गौरतलब है कि देश भर से कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ के ऊपर लगभग 450 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं इनमें से करीब 250 एफआईआर लखनऊ में की गई हैं इसके बावजूद शासन/प्रशासन कोई खास कार्रवाई नहीें कर रहा है। कंपनी के प्रेसीडेंट लखनऊ में ही घूम कर पीडि़तों को धमाका रहे हैं। कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम ने अब अपना मुख्यालय लखनऊ से हटा कर दुबई में बना लिया है और पूरे देश की संपत्तियां बेचकर किसी दूसरे देश भागने की फिराक में है। गोमती नगर थाना पुलिस अब भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सभी पीडि़त इस बात से बहुत आहत हैं और अपनी आवाज शासन/प्रशासन तक पहुंचाने के लिए इको गार्डन लखनऊ में धरना-प्रदर्शन के लिए जुट रहे हैं।

प्रमुख मांगें:

  1. राशिद नसीम को गिरफ्तार कर दुबई से भारत लाया जाए और सभी पीडि़तों को उनका पैसा ब्याज के साथ दिलाया जाए।
  2. यह रिएल एस्टेट का बहुत बड़ा घोटाला है इसलिए इसकी जांच एसआईटी व अन्य किसी एजेंसी से कराई जाए।
  3. कंपनी के सभी ऐसे पेसिडेंट जिन पर एफआईआर है को गिरफ्तार किया जाए।
  4. पीडि़तों द्वारा रेरा में दी गई शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द कराया जाए और उनके प्लाट दिए जाएं।
  5. शासन/प्रशासन के जिन अधिकारियों की शाइन सिटी से मिलीभगत है उनका स्थानांतरण अन्य जगह किया जाए।

Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading