रोगी कल्याण समिति की बैठक में <br>स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने दिये निर्देश | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

रोगी कल्याण समिति की बैठक में <br>स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने दिये निर्देश | New India Times

देवरी एवं केसली विकासखण्ड में स्वास्थ सुविधायें बेहतर बनाने एवं संस्थागत समस्याओं के निराकरण एवं नये प्रस्तावों पर चर्चा के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी एवं केसली की रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन देवरी चिकित्सालय में किया गया। बैठक में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री हर्ष यादव ने स्वास्थ व्यवस्थाओं पर असंतोष जाहिर कर उन्हें बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में मंत्री श्री हर्ष यादव द्वारा अतिक्रमणग्रस्त देवरी एवं केसली स्वास्थ्य केंद्र परिसर की भूमि के सीमांकन के निर्देश भी दिए। देवरी स्वास्थ्य केंद्र एवं देवरी बस स्टैंड पर
स्थित पुराने स्वास्थ्य केंद्र की भूमि पर विभिन्न स्वास्थ सुविधाएं विकसित किये जाने के लिए उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराये जाने पर चर्चा के उपरांत सहमति दी गई।
देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को विकसित करने के लिए मेन रोड एवं सिलारी की ओर जाने वाले मार्ग पर दुकानों के निर्माण, रोगियों को बैठने की
व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गये।

रोगी कल्याण समिति की बैठक में <br>स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने दिये निर्देश | New India Times

बैठक में देवरी एवं केसली दोनों अस्पतालों में सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। दोनों ही अस्पतालों में 1 अप्रैल 2020
से ओपीडी शुल्क की राशि 10 रुपये निर्धारित करने पर विचार किया गया।
मंत्री हर्ष यादव ने रोगियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर चिकित्सालय में 300 एम ए एक्स ई एक्स रे डिजिटल मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
बैठक के बाद अस्पताल के पीछे निर्माणाधीन पोस्टमार्टम सेंटर का निरीक्षण किया गया और निर्माण में गुणवत्ता की कमी होने पर नाराजगी जाहिर की गई। वहीं चिकित्सकों के लिए बनाए जा रहे आवास भवन में तकनीकी दृष्टि से
अनियमितताएं पाई गई जिसमें भवन निर्माण की ऊंचाई और गुणवत्ता में कमी देखी गई जिसके जांच के निर्देश दिए हैं। बैठक में मंत्री हर्ष यादव के अलावा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर, एसडीएम आरके पटेल देवरी एवं केसली विकासखंड के बीएमओ एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

मंत्री हर्ष यादव ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण, गुणवत्ता को लेकर लगाई फटकार

रोगी कल्याण समिति की बैठक में <br>स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने दिये निर्देश | New India Times

कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने देवरी नगर नगरपालिका देवरी द्वारा कराये जा रहे सड़क एवं नाली निर्माण के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर नाराजगी जताई।

देवरी नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में ठेकेदारों की मनमानी की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव गुणवत्ता जांचने के
लिए अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल पहुंचे एवं निरीक्षण कर गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिये। नगर में झुनकू पुल से लेकर कोर्ट तक सीसी रोड निर्माण में
गुणवत्ता का अभाव देखा। सड़क में आई दरारों को देखकर मंत्री श्री यादव ने प्रशासक को जांच के निर्देश दिए। तहसील परिसर में पक्षकारों को बैठने के लिए
विधायक विकास निधि से एक-एक लाख की लागत से बनाए गए शेडो में घटिया कार्य एवं तकनीकी निर्देशों का पालन न किये जाने पर नाराजगी जाहिर की और ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री श्री यादव बस स्टैंड से पुराने बाईपास को जोड़ने वाली सड़क के किनारे बनाई जा रही नाली निर्माण में अनियमितताओं को देखकर नगरपालिका कर्मचारियों और ठेकेदार को फटकार लगाई। जिसमें नाली के पानी का बहाव ठीक ढंग से ना बनाए जाने और तकनीकी ढंग से और गुणवत्ता के
साथ ना बनाए जाने पर ठेकेदार और उपयंत्री की लापरवाही पाए जाने पर निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading