जमीअत उलमा मध्यप्रदेश द्वारा आगामी 27 फरवरी से पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा दीनी तालीम बेदारी मुहिम | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

जमीअत उलमा मध्यप्रदेश द्वारा आगामी 27 फरवरी से पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा दीनी तालीम बेदारी मुहिम | New India Times

जमीअत उलमा मध्यप्रदेश द्वारा 27 फरवरी से दीनी तालीम बेदारी मुहिम पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने बताया कि जमीअत उलमा हिन्द दीनी तालिम बोर्ड की और से देश में मिल्लत की दीनी तालीम से बेज़ारी और दीनी तालीम से नावाक़फ़ियत हम सभी वाकिफ़ है आज के माहौल में दीनी तालीम बेदारी मुहिम चलना और नवनेहालों को दीनी तालीम औऱ तरबियत देना वक़्त की बड़ी जरूरत है। जिसके तहत जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के ज़रिए भी इस मुहिम का आगाज़ पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। हाजी इमरान ने कहा कि इसी विषय पर आगमी 27 फरवरी गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बरकतुल्लाह पब्लिक स्कूल गांधी नगर भोपाल में जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब की अध्यक्षता में आयोजित होगी । जिसमें विशेष अतिथि दिल्ली से राष्ट्रीय सचिव दीनी तालीम बोर्ड खालिद साहब क़ासमी होंगे । और पूरे प्रदेश से उलमा हज़रात दानिशवर इस मे शिरकत करेंगे । और प्रदेश स्तर पर भी दीनी तालीम बोर्ड का गठन किया जाएगा ताकि आने वाली नस्लों और नवनेहाल बच्चों में दीनी तालीम के लिए बेदारी लाई जा सके जारी है जमीअत उलमा मध्यप्रदेश का सदस्यता अभियान दूसरी और हाजी इमरान ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में जमीअत उलमा हिन्द का नव सदस्यता अभियान भी ज़ोर शोर से जारी है जिसमे प्रदेश ज़िला संभाग ब्लाक वार्ड स्तर पर जमीअत उलमा हिन्द के नए सदस्य बनाए जा राहै हैं जिसमे जमीअत की टीम पूरी तरहां जी तोड़ मेहनत में लगी है जमीअत उलमा भारत की आज़ादी में अहम किरदार निभाने वाला संगठन है जो समाज मे शिक्षा, रोज़गार, ग़रीबो की हर तरहां से मदद , क़ोम के मसलों को गंभीरता से सुलझाने वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा, औक़ाफ का संरक्षण, कब्रस्तानों मगबरों, की सुरक्षा, आपसी एकता भाई चारे अमन शांति को बड़वा देने के उद्देश्य से 100 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहा है और मध्यप्रदेश में अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब के मार्ग दर्शन में कार्य करता है जिसका मक़सद सदभावना मोहब्बत के पैग़ाम को आम करना भी है जिसके लिए भी जमीअत की टीम हमेशा प्रयास में रहती है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading