मेघनगर रेल्वे स्टेशन का पश्चिम रेलवे महा प्रबंधक ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे बंद होने से जताई नाराजगी | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर रेल्वे स्टेशन का पश्चिम रेलवे महा प्रबंधक ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे बंद होने से जताई नाराजगी | New India Times

झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पश्चिमी रेल्वे के महाप्रबंधक आलोक बंसल एवं रतलाम डी.आर.एम गुप्ता द्वारा रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महा प्रबंधक ने सीसीटीवी कैमरा बंद होने पर नाराजगी जाहिर की एवं सुरक्षा के माप दंडों को ध्यान में रख जल्द केमरे चालू करने के निर्देश भी दिए।
महाप्रबंधक ने कहा कि स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
इस दौरान उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय, यात्री जल सुविधा प्याऊ, रेलवे रुम एवं रेलवे ट्रैक का भी निरीक्षण सूक्ष्म दृष्टि से किया।

नगर के समाज सेवी संगठन ने रखी मुख्य मांगें

मेघनगर रेल्वे स्टेशन का पश्चिम रेलवे महा प्रबंधक ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे बंद होने से जताई नाराजगी | New India Times

मेघनगर के पत्रकारों एवं समाजसेवी राजेश बैरागी व कई सामाजिक संगठनों ने आम यात्रियों की मूलभूत सुविधा हेतु कई मांगें रेल्वे महा प्रबंधक के सामने रखीं जिसमें मुख्य रूप से कई एक्सप्रेस ट्रेनों का मेघनगर में स्टॉपेज, एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल डब्बे बढ़ाने की मांग, फाटक क्रमांक 60 के समीप अंडर ब्रिज की मांग, प्लेट फार्म नंबर एक पर रेल्वे पार्किंग, सभी प्लेट फार्म पर लाईट डिस्प्ले बोर्ड सुविधा, प्लेट फार्म नंबर चार पर सुलभ शौचालय, प्लेट फार्म नंबर रेल्वे रेक पॉइंट नवीन निर्माण यात्री सुविधा पूछताछ डेस्क, रिजर्वेशन डेस्क के साथ कुछ ग्राम वासियों ने गेट नंबर 58 पर रेलवे अंडर ब्रिज पर नाहरगढ़ अनास रोड पर डामर रोड निर्माण की बात लिखित आवेदन के रूप में दी। इस दौरान रेलवे विभाग जीआरपी थाने की ओर से अतिरिक्त रेलवे बैरक आवास सुविधा की भी मांग की गई।

मांगों को लेकर महाप्रबंधक कंसल ने दिया जवाब

मेघनगर रेल्वे स्टेशन का पश्चिम रेलवे महा प्रबंधक ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे बंद होने से जताई नाराजगी | New India Times

मेघनगर रेल्वे स्टेशन की ज्वलनशील मांगों को लेकर पश्चिमी रेलवे महाप्रबंधक ने कहा कि मेरा यहां निरीक्षण के लिए आना ही रेल्वे विभाग की सेफ्टी और आम जनता की सुविधा के मद्देनजर है। मुझे यहां आने के बाद स्वच्छता में कमी की भी शिकायत प्राप्त हुई है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि आमजन और रेल्वे विभाग दोनों को मिलकर इस और कार्य करना होगा।
प्लेटफार्म नंबर 4 पर सुलभ शौचालय की सुविधा को देखकर उसका निराकरण कर किया जाएगा ।
उक्त प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जल्दी ही सुलभ शौचालय की सौगात आम यात्रियों को मिलेगी। महाप्रबंधक ने रेल्वे ट्रेन में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेनों में भी जीआरपी के साथ आर.पी.एफ. मिलकर चौकसी सुरक्षा करने की पूर्ण बात कही। टोल फ्री नंबर शिकायत नंबर 182 के बारे में भी बताया। मेघनगर के रेलवे गेट क्रमांक 60 के समीप अंडर ब्रिज का निर्माण पर जल्द करने की बात कही बशर्ते उसमें राज्य सरकार का भी 50% आर्थिक रूप से सहयोग स्टेट गवर्नमेंट को होने की बात कही। झाबुआ ट्रेन पहुंचने की बात को लेकर महाप्रबंधक ने कहा कि इंदौर अलीराजपुर ट्रैक के 2 पार्ट कंप्लीट हो गए हैं 2 पार्ट अगले साल में कंप्लीट हो जाएंगे हर कार्य में बजट की आवश्यकता होती है ।बजट के हिसाब से कार्य तेज गति से चल रहा है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading