नकली सोना बेंचकर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह गिरफ्तार | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

नकली सोना बेंचकर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह गिरफ्तार | New India Times

पन्ना पुलिस ने नकली सोना बेंचकर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगद 80 हजार रूपए, 18 सोने के गुरिया, 08 चाँदी के सिक्के, 01 चाँदी का पेण्डल और करीब 02 किलो नकली सोना बरामद किया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। ये ठग भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। ये ठग पन्ना के अलावा कई अन्य जिलों में भी ठगी चुके हैं।

नकली सोना बेंचकर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह गिरफ्तार | New India Times

पन्ना पुलिस ने नकली सोना बेंच कर भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का खुलासा किया है और 9 आरोपी जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पुलिस ने नगद 80 हजार रूपए, 18 सोने के गुरिया, 08 चाँदी के सिक्के, 01 चाँदी का पेण्डल और करीब 02 किलो नकली सोना बरामद किया है। इस बिषय पर पुलिस अधिक्षक पन्ना का कहना है कि 14 फरीवरी 2020 को फरियादी लखनलाल कुशवाहा पिता रामचरण कुशबाहा उम्र 60 साल निवासी जनवार थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट किया कि मैं अपनी सब्जी भाजी की दुकान लगाये बैठा था तभी एक व्यक्ति मेरी दुकान पर आया और मुझसे बोला कि दादा मैं बिहार का रहने वाला हूँ, जिला अस्पताल पन्ना में मिस्त्रीगीरी का काम करता हूँ, अस्पताल में नींव खोदते समय मुझे गले का सोने का हार वजनी करीब आधा किलो का मिला है। मुझसे बोला कि दादा मुझे अपनी बच्ची की शादी करनी है, मुझे पैसे की आवश्यकता है तो तुम मुझसे हार गिरवी रख लो या खरीद लो। इतनी बात हुई और वह चला गया। फिर दूसरे दिन वह व्यक्ति आकर एक पोटरी निकालकर खोल कर दिखाया कि यह हार सोने का और उसी पोटरी में से दो गुरिया निकाले जो सोने जैसे चमक रहे थे फिर उसका मामा मुझसे बोला कि जाओ सोनी को चैक करा लो कि गुरिया असली है या नकली। मैंने उस व्यक्ति को 2 लाख रुपये दिये और एक सोने का हार वजनी करीब सवा तोला का और एक चांदी का डोरा वजनी करीब एक पाव उस व्यक्ति को दिया तो उस व्यक्ति ने मुझे एक हार दिया फिर हम दोनों हार लेकर अपने घर आये और उसी दिन पन्ना मे सोनी की दुकान पर करीब शाम 4 बजे हार को चैक कराया तो सोनार ने कहा कि यह हार तो तांबे का है तो मुझे पता चला की उन लोगों के द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 169/2020 धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामले की सूचना थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं घटना दिनांक के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को खंगाला गया जो उक्त दोनों व्यक्तियों की सी.सी.टी.व्ही. के माध्यम फोटो प्राप्त की और संबंधित व्यक्तियों की खोज पन्ना, सकरिया, देवेन्द्रनगर, बृजपुर, मडला अजयगढ एवं आसपास के कस्बों में गाँवों में की गई। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया के व्यक्ति रानीबाग पन्ना की तरफ घूम रहे हैं, मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली हरिसिहं ठाकुर द्वारा टीम को रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज जैसे व्यक्ति दिखे जिसे टीम के द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा गया। उक्त संदेहियों से घटना के संबध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना कारित करना स्वीकार किया। उक्त घटना में हेमराज सोंलकी पिता कप्तान सोंलकी उम्र 35 साल निवासी ग्राम करारी जिला झाँसी उ.प्र. भी शामिल है जो अभी फरार है। आरोपीगणों के द्वारा सतना रीवा, जबलपुर, कटनी, इलाहाबाद जिलों में इस तरीके की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading