पैसे लेकर झूठे केस बनाने का देवरी पुलिस पर लगा आरोप, कैबिनेट मंत्री और पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

पैसे लेकर झूठे केस बनाने का देवरी पुलिस पर लगा आरोप, कैबिनेट मंत्री और पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत | New India Times

देवरी पुलिस थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों द्वारा पैसा कमाने के चक्कर में झूठे मामले कायम करने के साथ बेकसूरों के साथ मारपीट किए जाने की घटनाएं भी प्रकाश में आ रही हैं। ताजा मामला देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर का सामने आया है जहां पुलिस ने सट्टा के नाम पर एक युवक पर झूठा मामला कायम कर दिया और फोन लगाकर 10 हजार रुपये जमानत के नाम पर ऐंठ लिए और पैसा लाने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट भी कर दी जिसकी शिकायत कैबिनेट मंत्री से लेकर पुलिस अधीक्षक तक पहुंच रही है। मामला ग्राम सिंगपुर गंजन का है जहां बीते 12 फरवरी को देवरी थाने में पदस्थ चार सदस्यीय पुलिस टीम ग्राम सिंगपुर पहुंची जहां पर अवैध शराब की बिक्री करने वाले पप्पू के यहां छापा डाला गया और पप्पू से पूछताछ की कि सट्टा कौन खिलाता है पप्पू के बताए अनुसार पुलिस टीम नीलेश सैनी के घर पहुंची और उसे और सचिन सैनी को पकड़कर देवरी थाने ले आई और फोन करके केसव साहू को 10000 मुचलका के लिए लेकर बुलाया जिसमें केशव रात्रि 11:00 बजे अपने साथ राजू कोटवार को साथ लेकर थाने पहुंचा और सचिन सैनी को 5000 रुपये पुलिस थाने में दिए दूसरे दिन सुबह 5000 सिद्धांत जैन से उधार लेकर सचिन सैनी को दिए जो सचिन सैनी ने पुलिसवालों को दिए। जिस पुलिस कर्मी के मोबाइल नंबर क्रमांक 8269 495 57 6 से पैसों की लेन-देन की बात हुई थी। इस दौरान प्रधान आरक्षक पूरन लाल ने शराब के नशे में केशव साहू के साथ मारपीट की जिससे उसके कान में चोट आ गई।
देवरी पुलिस ने इस मामले में पप्पू कर्मी और सचिन सैनी के खिलाफ कोई मामला नहीं बनाया जबकि नीलेश सैनी के खिलाफ 1000 सट्टा एक्ट का मामला कायम कर दिया।
पुलिस अधीक्षक सागर एवं एसडीओपी देवरी अजीत पटेल के यहां भेजी शिकायत में आवेदक केशव साहू 40 वर्ष निवासी सिंगपुर गंजन आरोप ने लगाया है कि वह अपने गांव के नीलेश सैनी और सचिन सैनी की जमानत के लिए पुलिस द्वारा बुलाए पैसे लेकर गए थे और उनके साथ पुलिस ने अकारण ही मारपीट की है।
सिंगपुर ग्राम के निवासी नीलेश सैनी ने बताया कि देवरी पुलिस ने उनके ऊपर सट्टा एक्ट का झूठा मामला बनाया है और उन्हें छोड़ने के लिए 5000 लिए हैं। जबकि वह सट्टा नहीं खिलाता है उनके यहां बीड़ी बनाने की सट्टेदारी होती है।
जन चेतना शक्ति पार्टी के कार्यकर्ता केशव विश्कर्मा ने बताया कि गांव के नीलेश सैनी के खिलाफ पुलिस ने झूठा सट्टा एक्ट का मामला बनाया और जमानत लेने के लिए बुलाए गए केशव साहू के साथ पुलिस ने थाने में मारपीट की इसकी शिकायत कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव को फोन लगाकर की है एवं पुलिस महानिदेशक भोपाल, पुलिस अधीक्षक सागर एवं एसडीओपी देवरी को शिकायत कर निर्दोष के साथ मारपीट करने और झूठा मामला बनाकर पैसा ऐठने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इनका कहना है….
सिंगपुर गांव के नीलेश सैनी जो बीड़ी का सट्टा चलाता है गांव का ही केशव साहू ने एक आवेदन पत्र दिया है। संबंधित पक्ष नीलेश भी आया था उसने बताया सट्टा पर्ची अगर सही है तो काटने का काम नहीं करते हैं। देवरी पुलिस 12 फरवरी को पकड़ कर लाई थी और हमारे साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया एवं पैसे लिए हैं। ऐसे ही शिकायत की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी: अजीत पटेल, एसडीओपी, देवरी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading