मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सागर जिले को 3 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों की दी सौगात | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सागर जिले को 3 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों की दी सौगात | New India Times

मुुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर में संत रविदास की जयंती के अवसर पर पीटीसी ग्राउंड में आयोजित जागृति समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास ने लोगों को भाई चारे और एकता का संदेश दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की दुनिया में पहचान अपनी विविधता की वजह से है। यहां कई धर्म, जाति, भाषा की विविधता होते हुए सब लोग एक साथ मिलजुल कर रहते है। संत रविदास जैसे महान व्यक्तियों ने समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास की षिक्षाएं आज के समय में ज्यादा प्रासांगिक है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के प्रारंभ में संत रविदास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित, माल्यार्पण कर पूजन किया। उन्हांने साधु संतो का शाल श्रीफल से सम्मान किया और पुष्पवर्षा की। उन्होंने यहां 3 हजार करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने मंत्रियां द्वारा सागर के विकास के लिए रखी मांगों के विषय में कहा कि सागर को निराष नहीं किया जाएगा। उन्होंने मंच से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभांवित भी किये।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि अपने वचन पत्र में जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। सरकार किसानों के 2 लाख रूपये तक के फसल ऋण माफ करेगी। सरकार की मंषा है कि किसानों को उनकी फसल का उनको सही मूल्य और नौजवानों को रोजगार मिले। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने और निवेष का वातावरण बनाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है। सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास और नौजवानों का भविष्य सुरक्षित करने चुनौती के रूप में लिया है। सरकार इसके लिए कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सागर जिले को 3 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों की दी सौगात | New India Times

समारोह में प्रदेश के वाणिज्यकर एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा आज सागर के लिये सुखद क्षण है, खुशी का मौका है, यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा 3 हजार करोड़ रूपये के विकास और निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने संत रविदास के मनचंगा तो कठौती में गंगा का उल्लेख करते हुये कहा कि भावना अच्छी है, तो सब अच्छा लगता है। उन्होंने सागर में संत रविदास जी की स्मृति में एक करोड़ की लागत से भवन बनवाने की घोषणा की। श्री राठौर ने कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के हर तबके के विकास की सोच रखते है, वे काम करने पर विश्वास रखते है, उन्होंने सागर वायपास, बस स्टेण्ड शिफ्ट किये जाने तथा फ्लाई ओव्हर का तुरंत परीक्षण करने के निर्देश दिये। यह भी कहा कि सागर वायपास का कार्य शीघ्र शुरू करवाया जायेगा। उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज स्थित नजर बाग के तोड़े गये भवन का काम स्मार्ट सिटी को जल्दी कराने के निर्देश दिये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के सामाजिक न्याय, निःशक्तजन कल्याण और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा संत जी का 643 वां उत्सव हम मना रहे है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी अनेकों सौगात लेकर आये है। उन्होंने कहा संत जी की एक-एक बातें आज चरितार्थ है। श्री घनघोरिया ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में एक वर्ष में अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें, शिक्षा और रोजगार से जोडने का कार्य किया जा रहा है साथ ही सरकार ने माफियों का सफाया किया है।
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा हम सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से शहर को सुंदर बनाने और वायपास तथा राजकीय विश्विद्यालय की बात रखी है। उन्होंने कहा ऋण माफी पर लोगों ने ढिढोरा पीटा पर कमलनाथ सरकार ने दिये वचन को निभाया तथा ऋण माफी का दूसरा चरण शुरू हो गया है। कमलनाथ सरकार 5 साल के भीतर छिदवाड़ा की तर्ज पर विकास कार्य करायेगी। उन्होंने कहा आज खुशी और हर्ष का दिन है, प्रदेश के मुखिया ने संत जी के जयंती पर आकर सागर को 3 हजार करोड़ की सौगात दी है। यह भी कहा की मुख्यमंत्री जी घोषणा नहीं काम पर विश्वास करते है। श्री सिंह ने कहा 2008-13 के बीच में 21 करोड़ रूपये दिये थे आज खुशी इस बात की है कि तालाब के लिये 100 करोड़ रूपये दे रहे है।

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सागर जिले को 3 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों की दी सौगात | New India Times

इस अवसर पर कुटीर ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री हर्ष यादव ने संत रविदास के चरणों में नमन करते हुये कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई है। उन्होंने कहा आज मुख्यमंत्री ने 3 हजार करोड़ की सौगात सागर को दी है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने ऋण माफी की सौगात किसानों को दी है, जिससे वे वेहद खुश है।हर्ष यादव ने फुड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की मांग रखी, साथ ही इंदौर, ग्वालियर की तरह सागर में भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की बात कही। सागर में रिंग रोड और बंजारा झील में फ्लाई ओव्हर, राजकीय विश्वविद्यालय की मांग भी रखी, साथ ही हर्ष यादव ने शिक्षाविद डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाये जाने की मांग की। बण्डा विधायक तरवर सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, सुरेन्द्र चौधरी, अरूणोदय चौबे, प्रभु सिंह ठाकुर, हीरा सिंह राजपूत, श्रीमती रेखा चौधरी, प्रकाश जैन, आनन्द अहिरवार, संदीप सबलोक, अशोक श्रीवास्वत, कमलेश बघेल, जितेन्द्र सिंह चावला, वीरेन्द्र गौर, सुरेन्द्र सुहाने, अमित दुबे रामजी कमिष्नर आनंद शर्मा, आईजी अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांधी एवं नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार एवं बडी संख्या में हितग्राही एवं जनसमुदाय मौजूद था।

हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का किया गया स्वागत मुख्यमंत्री कमलनाथ का हेलीकाप्टर पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पर निर्धारित समय से 30 मिनिट पूर्व ही पहुंचा। सागर पहुंचने पर वाणिज्यिक कर एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव, श्रीमती रेखा चौधरी, हीरासिंह राजपूत, कमलेश बघेल, सेवा दल के अध्यक्ष सिंटू कटारे, संदीप सबलोक, रामजी दुबे कमिष्नर आनंद कुमार शर्मा, आईजी अनिल शर्मा, डीआईजी दीपक वर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, एसपी अमित सांघी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ को हेली पेड पर ही सेवादल द्वारा सलामी दी गई ।

नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सागर जिले को 3 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों की दी सौगात | New India Times

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़ रूपए एवं संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख की लागत से बने भवनों को आमजन को समर्पित किया। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के प्रारंभ होने से सागर नगर की सूक्ष्मता से निगरानी हो सकेगी। इस अवसर पर वाणिज्यिक कर एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव, श्रीमती रेखा चौधरी, हीरासिंह राजपूत, कमलेश बघेल, सेवा दल के अध्यक्ष सिंटू कटारे, संदीप सबलोक, कमिष्नर आनंद कुमार शर्मा, आईजी अनिल शर्मा, डीआईजी दीपक वर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, एसपी अमित सांघी, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत आदि मौजूद थे।

सैकड़ों हितग्राही को कार्यक्रम में किया लाभांवित

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर प्रवास के दौरान संत रविदास जयंती समारोह स्थल पर जिले के विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देकर लाभांवित किया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के 764 स्व-सहायता समूहों को चक्रिय राषि एवं सामुदायिक निवेश राषि 2 करोड़ 30 लाख रूपये के चैक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में म.प्र. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में वित्तीय वर्ष 19-20 के लक्ष्य अनुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर द्वारा 12 हितग्रहियों पुष्पेन्द्र सिंह, धर्मवीर साहू, शालिनी शर्मा, संध्या ठाकुर, अनिल सिंह ठाकुर, विकल्प, अनुपलता रिछारिया, रामदास सिंह दांगी, छत्रपाल सिंह राजपूत, हेमलता साहू, हेमंत साहू एवं रत्नेश जैन को कुल 7 करोड़ 79 लाख 5 हजार से अधिक के ऋण अपने स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
आदिवासी विकास विभाग द्वारा अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 2 हितग्रहियों को 2-2 लाख एवं अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 1 लाख 46 हजार 360 रूपये प्रदाय किए गए। जिला शहरी विकास अभीकरण विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 4 लाख 70 हजार, सहायक संचालक उद्यनिकी विभाग द्वारा एक हितग्राही को 1 लाख 75 हजार, सहायक संचालक मत्स्योद्योग विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को पट्टे पर उपलब्ध, जिला षिक्षा अधिकारी 5 छात्रों को प्रवीण्य सूची में आने पर प्रषस्ति पत्र प्रदान किए गए। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना के तहत 2 हितग्राहियों को जिसमें एक हितग्राही को 1 लाख, दूसरे का 95 हजार, तिरछे पैर के ऑपरेषन हेतु 8 हजार, मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 65-65 हजार रूपये से लाभांवित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़, चन्द्रा पार्क, हरिसिंह गौर पार्क एवं मधुकर शाह पार्क को पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण 3 करोड़, लाखा बंजारा झील का जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण 92 करोड़, नगर पालिका निगम के विद्युत सब स्टेषन छत्रसाल नगर बाघराज वार्ड 1 करोड़ 12 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा केसली से देवरी, नाहरमउ, पुतरा, विलहरी, मेढ़की, धनगुंवा मार्ग 9 करोड़ 21 लाख, बीएमसी 100 सीटर से 250 सीटर विस्तारीकरण कार्य 180 करोड़, उच्च षिक्षा द्वारा मालथौन शासकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य 6 करोड़ 50 लाख एवं रूसा परियोजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बीना का उन्नयन कार्य 1 करोड़ 40 लाख, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख, डीडीआरसी भवन निर्माण 2 करोड़ 93 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जीएच टाईप आवास ग्रह 1 करोड़ 31 लाख, नवीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 94 लाख, आदिवासी बालक छात्रावास पटना बुजुर्ग 1 करोड़ 27 लाख, शासकीय हाई स्कूल रामछायरी, बसिया गौड़, धौनाई, परसोरिया, 1-1 करोड़, शासकीय उमावि स्कूल परसोन, रजौआ, 3 करोड़ 50 लाख, शासकीय उत्कृष्ट उमावि स्कूल सागर भवन निर्माण 1 करोड़ 73 लाख, मॉडल स्कूल खुरई में 100-100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास भवन निर्माण 7 करोड़ 71 लाख, पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत भड़राना से सहावन से गढ़र, छापरी तिगड़डा 14 करोड़ 13 लाख, रामचन्द्र पुरा से सानौधा 4 करोड़ 87 लाख, प्यासी से बेरी मार्ग 1 करोड़ 68 लाख, बेसरा से खड़ेरा 1 करोड़ 88 लाख, बिछुआ से मानेगांव 2 करोड़ 62 लाख, विजय पुरा से बांसाकला 3 करोड़ 92 लाख, पटनाबुजुर्ग से सांवर खिरिया 3 करोड़ 57 लाख, जलसंसाधन विभाग द्वारा बण्डा सिंचाई परियोजना 2610 करोड़ 50 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतु निर्माण अंतर्गत देवरी नरयावली मार्ग पर कड़ान नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग, 3 करोड़ 17 लाख, बण्डा बरा केरवना मार्ग पर वेवस नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग पर 8 करोड़ 86 लाख एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पोषण आहार संयंत्र सागर 2500 मीट्रिक टन क्षमता 16 करोड़ 50 लाख आदि कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

विभिन्न विभागां द्वारा प्रदर्शनी लगाकर आम लोगों को दिया गया लाभ एवं जानकारियां

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर प्रवास के दौरान संत रविदास जयंती समारोह स्थल पीटीसी मैदान पर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं की जानकारी प्रदर्षनी के माध्यम से दी गई। जिसमें उद्योग, कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, षिक्षा, आयुष, पषु चिकित्सा, जनसंपर्क, नगर निगम, वन, एनआरएलएम आजीविका मिषन, श्रम, राजस्व, मत्स्य एवं दुग्ध संघ विभागों द्वारा प्रदर्षनी लगाई गई। जिसमें आयुष विभाग द्वारा 762 मरीजों को निःषुल्क औषधि वितरण की गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading