थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने किया मोबाइल लूट का पर्दाफाश | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने किया मोबाइल लूट का पर्दाफाश | New India Times

24 जनवरी 2020 को फरियादी नवेद खान पिता अब्दुल वाहिद उम्र 36 साल निवासी मकान नंबर- 22 गली नंबर- 2 अबुबकर मस्जिद के पास इस्लामी गेट शाहजहाँनाबाद भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 23/01/2020 के रात्रि 11.45 बजे अपने मोबाईल से बात करता हुआ सिंधी कालोनी से अपने घर इस्लामी गेट की तरफ आ रहा था जैसे ही मैं फर्सी के पीठे के सामने सिंधी कालोनी रोड पहुँचा तो एक मोटर साईकिल चालक अपनी मोटर साईकल से पीछे से आया और मेरे हाथ से मेरा मोबाईल छीन कर इस्लामी गेट की तरफ भाग गया। जो देखने मे दुबला पतला लग रहा था। मोबाईल (LENOVO K8 NOTE ) कम्पनी का था जिसका IMEI 864510032096516, 864510032096524 है जिसमें VODAFONE SIM NO. 8817777990, JIO 7000306152 की लगी है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था।

उक्त तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-03 मनु व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँनाबाद सम्भाग नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना शाहजहाँनाबाद निरीक्षक जहीर खान द्वारा एक टीम गठित कर लूट के आरोपी की तलाश पतारसी की गयी। सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर शादाब को पकड़ा, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त घटना कारित करना बताया एवं आरोपी शादाब पिता करीम लाला उम्र-26 साल निवासी सेन्ट्रल जेल करोंद वायपास गाँधी नगर भोपाल एवं रेहान पिता रहमान उम्र-22 साल निवासी मकान नंबर-1763 बाफना कालोनी काजी केम्प हनुमानगंज भोपाल के कब्जे से उक्त लूटा गया मोबाईल जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण-
1- शादाब पिता करीम लाला उम्र-26 साल निवासी सेन्ट्रल जेल करोंद वायपास गाँधी नगर भोपाल। 2- रेहान पिता रहमान उम्र-22 साल निवासी मकान नंबर-1763 बाफना कालोनी काजी केम्प हनुमानगंज।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी जहीर खाँन, उनि.राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, आर.1148 आशीष बैस, आरक्षक 1791 चंदन पाण्डे, आरक्षक 1273 राहुल राजपूत, आरक्षक 3458 मुकेश कुमार, आरक्षक 3417 आशीष वर्मा, आरक्षक 649 देवेन्द्र विनरोटिया की उक्त कार्य में मुख्य भूमिका रही है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading