थाना निशातपुरा पुलिस ने तीन ट्रक चोरों को गिरफ्तार कर 37 लाख रुपये कीमत के चोरी के तीन ट्रक किया बरामद | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना निशातपुरा पुलिस ने तीन ट्रक चोरों को गिरफ्तार कर 37 लाख रुपये कीमत के चोरी के तीन ट्रक किया बरामद | New India Times

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 4 दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा के नेतृत्व में चल रही वाहन चोरो की धरपकड़ कार्यवाही में दिनांक 01/02/2020 को थाना निशातपुरा पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मोतीलाल पुलिया जेल रोड पर एक व्यक्ति ट्रक बेचने की बात कर रहा है की सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमे उनि रतन सिंह, सउनि जोगेन्द्र नेगी, प्र.आर.533 जशवन्त सिंह चंदेल, प्र.आर.2550 रायसिंह भदौरिया, आर.3496 अमित पाल, आर.1020 महेन्द्र जाट, आर.2991 कमलकान्त को शामिल किया गया।

उक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान मोतीलाल पुलिया जेल रोड पहुंचकर मुखबिर के बताये हुए हुलिया का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का असफल प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ा आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम निसार अली बताया तथा बताया कि मेरा दोस्त राजा भारत पेट्रोल पम्प के पीछे एक आईसर ट्रक छिपाकर खड़ा किया है, निसार को साथ लेकर भारत पेट्रोल पम्प के पीछे पहुंचा जहां पर आईसर ट्रक माल से भरा खड़ा मिला एवं राजा को घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ करने पर बताया कि उक्त ट्रक को थाना निशातपुरा क्षेत्र से चोरी किया है एवं शहर के अन्य थाना ईंटखेड़ी से दिनांक 17/10/19 को ट्रक क्रमांक  MP16H1241, थाना बिलखिरिया क्षेत्र से दिनांक 27/10/19 को डम्फर क्र. MP04HE2549 को चोरी करना बताया, जिसके फलस्वरुप तीन चोरी के ट्रक को अलग- अलग स्थानों से बरामद करने मे बड़ी सफलता मिली है। उक्त चोरी के ट्रकों की कीमत लगभग 37 लाख रुपये है।  

प्रकरण में पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपियों द्वारा मो.सा. से पहले खड़े ट्रकों की रैकी करना एवं चोरी करने के बाद आगे मो.सा. से एक आरोपी चलता था आगे कुछ भी गड़बड़ होने पर फोन से पीछे चल रहे ट्रक मे चालक आरोपीगणों को अवगत कराता था एवं ट्रक को ले जाकर जबलपुर मे शकील उर्फ बब्लू के पास कटवा देते थे।

चोरी करने वाले बदमाशो के नाम पते

1- निशार अली पिता निजाम अली उम्र 28 साल निवासी जकरिया मस्जिद के पास वार्ड नं.10 थाना बेगमगंज जिला रायसेन।

2- राजा उर्फ गोहर अली पिता गुलाम अली उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं.10 पानीबाग मोहल्ला राहतगढ़ जिला सागर म.प्र.।

3. मो.शकील उर्फ बब्लू पिता शेख मजीद उम्र 1155 अजीज गंज पसियाना लाल बहादुर शास्त्री वार्ड जबलपुर म.प्र.।

आपराधिक रिकार्ड

राजा उर्फ गोहर अली पिता गुलाम अली उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं.10 पानीबाग मोहल्ला राहतगढ़ जिला सागर म.प्र.

क्र. 1- 427/18 363,366, 376(डी),ए,506 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट, 3(2-5),3(1-5)जे, (1) एस.सी.एस.टी.एक्ट राहतगढ़ (सागर)
2-435/19 294,323,324,506,34 भादवि राहतगढ़ (सागर)

बरामद मशरुका – 03 ट्रक कीमत करीब 37 लाख रुपये बरामद किया गया।

क्र.- 1- 951/19 धारा 379 भादवि DL-1-M-4098 निशातपुरा टाटा आईसर ट्रक।

2- 335/19 धारा 379 भादवि MP16-H-1221 ईंटखेड़ी टाटा ट्रक।

3- 362/19 धारा 379 भादवि MP-04-HE-2549 बिलखिरिया टाटा डम्फर।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह चौहान, उनि रतन सिंह, सउनि जोगेन्द्र नेगी, प्र.आर.533 जशवन्त सिंह चंदेल, प्र.आर.2550 रायसिंह भदौरिया, आर.3496 अमित पाल, आर.1020 महेन्द्र जाट, आर.2991 कमलकान्त की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading