जयस की आदिवासी सामाजिक चिंतन बैठक काकनवानी में संपन्न हुई | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

जयस की आदिवासी सामाजिक चिंतन बैठक काकनवानी में संपन्न हुई | New India Times

जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) का सामाजिक चिंतन बैठक का कार्यक्रम थांदला विधानसभा के पलवाड़ क्षेत्र में रखा गया था जिसमें रतलाम सैलाना के कमलेश्वर डोडिया को झाबुआ रतलाम जयस प्रभारी बनाया गया।
सभी जयस कार्यकर्ताओं ने कमलेश डोडियार का स्वागत किया व समाज में अपना विशेष योगदान देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का आयोजन जय आदिवासी युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष द्वारा उनके मूल गृह ग्राम काकनवानी में अनुराग खड़िया द्वारा किया गया जिसमें रतलाम, सैलाना, रावटी, बाजना, झाबुआ, पेटलावद, बामनिया, खवासा, थांदला, मेघनगर, काकनवानी -पलवाड़ आदि के क्रांतिकारी युवाओं, बुध्दिजीवियों एवं समाज हितैषी विचारधारा के प्रमुखों की उपस्थिति सराहनीय रही। आदिवासी समाज हित के विषयों पर परिसंवाद आयोजित कर कई वक्ताओं ने समाज के विषयों में परिसंवाद किये,
जिसमें समाज की आदिवासी लोक संस्कृति, अस्मिता, परंपराओं, ग्रामसभा, पिछड़ेपन, गरीबी की समस्या, समाज की कुप्रथाओं, भ्रष्टाचार, पलायन, किसानों, भूखमरी, अत्याचार अन्याय, न्याय के प्रति शोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैरोजगारी, संवैधानिक हक अधिकारों, सुरक्षा, स्थानीय ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों एवं ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं की नियमित मासिक बैठक का अभाव, समस्याओं का क्षमा दान का अभाव, बैंकलाॅक पदों की भर्ती, आदिवासी क्षेत्रों में अनुसूची 5 वीं एवं 6 वीं अनुसूची लागू कर धरातल पर क्रियाविंत की जाने, पैसा एक्ट कानून 1996 एवं वन अधिकार एक्ट 2006, आदिवासियों का जल जंगल जमीन के हक अधिकार को लागू कर आदिवासियों को मूल अधिकार दिलवाने जिससे तमाम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों का विकास पर बल दिया जाये,
आदिवासियों का विस्थापन, औद्योगिक गलियारा, नेशनल एक्सप्रेस हाईवे 8 लाईन, आदिवासियों को भारतीय संविधान में मिले आरक्षण की रक्षा, वन अभ्यारणों से आदिवासियों का विस्थापन जैसे तमाम विषयों पर सामाजिक वैचारिक संवैधाविक हक अधिकारों पर बुध्दिजीवियों एवं वैचारिक क्रांतिकारी युवाओं ने बढ़ -चढ़ कर वक्तव्य दिये।

जयस की आदिवासी सामाजिक चिंतन बैठक काकनवानी में संपन्न हुई | New India Times

यह छोटा सा कार्यक्रम था परंतु क्रांतिकारी युवाओं ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अपनी उपस्थिति देकर सफल आयोजन “सामाजिक समाज का चिंतन बैठक” शांति पूर्ण सम्पन्न हुई। इसमें समस्त गणवीरों को बहुत-बहुत आभार…जय जोहार…जय आदिवासी…जय भीलप्रदेश जय जोहार उलगुलान जिंदाबाद..को जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) की जिला स्तरिय बैठक का आयोजन जयस जिलाध्यक्ष अनुराग खडिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके ग्रह ग्राम काकनवानी तहसिल थांदला में किया गया। जिसमें सम्पुर्ण झाबुआ जिले सहित रावटी, रतलाम के जयस साथी भी उपस्थित हुए। बैठक में सभी ने अपनी अपनी बात रखते हुए समाज और संगठन को किस प्रकार आगे बढाया जाए एवं समाज की वर्तमान और गंभीर समस्याओं एवं आगामी रणनिति पर विचार विमर्श किया।

बैठक को जयस के भीमा खोखर, कमलेश्वर डोडियार, राहुल देवडा, विरसिंह भाभर, मोहन डामर, गजेन्द्र सिंगाड, राकेश डामर, विक्रम मुणिया, बहादुर डामर, रमेश सिंगाड, राजेश डोडियार, संदिप डामोर, प्रकाश डामोर आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोहर बारिया ने और आभार अनुराग खडिया ने माना।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading