एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ भोपाल की सड़कों पर फिर उतरी अवाम, सरकार से कानून वापस लेने की मांग करते हुऐ लगाए नारे | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ भोपाल की सड़कों पर फिर उतरी अवाम, सरकार से कानून वापस लेने की मांग करते हुऐ लगाए नारे | New India Times

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज NRC एवं CAA के विरोध में जिन्सी चौराहे से लेकर इक़बाल मैदान तक शांतिपूर्वक रैली निकाली गई। रैली इक़बाल मैदान पहुंच कर एक सभा की शक्ल में तबदील हो गई।
इस रैली में हर मज़हब, हर धर्म, हर वर्ग के लोग शामिल होकर मोदी सरकार के एन आर सी एवं सी ए ए जैसे काले कानून को वापस लेने की माँग की। सभी ने CAA, NRC और NPR को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार देश की मूल आत्मा को खत्म करना चाहती है लेकिन देश के नागरिक ऐसा नहीं होने देंगे।एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ भोपाल की सड़कों पर फिर उतरी अवाम, सरकार से कानून वापस लेने की मांग करते हुऐ लगाए नारे | New India Times

जिन्सी चौराहे से शुरू हुई इस रैली में हज़ारो लोगों ने शामिल होकर भारत में एकता की मिसाल पेश की।
वहीं भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने एक प्रेस नोट जारी करते हुऐ कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जिंसी से इकबाल मैदान तक बगैर अनुमति रैली निकालकर प्रदर्शन करने वाले आरोपी मोहसिन, माहरुख व अन्य करीब 100 महिला-पुरुष के खिलाफ थाना जहांगीराबाद में अपराध क्रमांक 49/2020 धारा 188, 143 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में बगैर अनुमति रैली निकालकर प्रदर्शन करने एवं इक़बाल मैदान में सभा कर प्रदर्शन करने पर थाना तलैया में आरोपी तारिक़, मूसा अहमद, मोहम्मद समीर, मोहम्मद आसिफ़ एवं अन्य करीब 200-250 महिला/पुरूष के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2020 धारा 188, 143 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading