शिक्षकों एवं राज्य कर्मचारियों को चुनाव लड़ने व राजनीति में भाग लेने के लिए छूट देने के साथ 11 प्रस्ताव पारित कर 15वें शैक्षिक अधिवेशन का हुआ समापन | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

शिक्षकों एवं राज्य कर्मचारियों को चुनाव लड़ने व राजनीति में भाग लेने के लिए छूट देने के साथ 11 प्रस्ताव पारित कर 15वें शैक्षिक अधिवेशन का हुआ समापन | New India Times

राजस्थान शिक्षक संघ (एकीकृत) का समापन समारोह अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रान्तीय अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ के मुख्य आथित एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवर के सभागार में प्रात: 10:15 बजे प्रारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपने उद्घाटन उद्बोधन में कहा कि सरकार विभाग के शिविरा पंचाग की खुली अवहेलना कर रही है। शिक्षकों के शैक्षिक अधिवेशन के लिए निश्चित की गई तिथियों में निष्ठा के प्रशिक्षिण तय करने व बीएलओ के कार्य लगा कर शिक्षकों को शैक्षिक अधिवेशन में भागीदारी करने से वंचित करने का दुस्साहस कर सरकार आखिर क्या संकेत देना चाहती है? संगठन के विरोध के बाद हलाकि सरकार ने संशोधन कर दिया लेकिन B.L.O . के कार्य मुक्ति के जारी करने में बहुत बिलम्ब हो जाने से शिक्षकों को इस का लाभ नहीं मिल सका। भविष्य में ऐसा न हो सरकार को ध्यान रखना चाहिए।
प्रस्ताव सत्र में अपना राजनैतिक प्रस्ताव रखते हुए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन के साथ साथ सभी कार्य विधायकों की डिजायर के आधार पर कर शिक्षकों को राजनीति से जोड़ने का काम कर रही तो फिर सरकार विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की भांति चुनाव लड़ने एवं सक्रिय राजनीति में भागीदारी करने की छूट दे देनी चाहिए।
दूसरा प्रस्ताव रखते हुए शर्मा ने कहा कि बेरोजगार व्याख्याता पद पर चाहने वाले अभ्यर्थियों के पांच सूत्रीय मांगों पर आन्दोलन का नेतृत्व करने वाले पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संवाद स्थापित कर शीघ्र समाधान करना चाहिए।
इस के अलावा बीएलओ के साथ साथ अन्य सभी गैर शैक्षिक कार्यों से शिक्षकों को पूर्णतः मुक्त करने, पी,डी, मद वेतन बिल बनाने से लेकर भुगतान करने का अधिकार पी, ई, ई, ओ को देने, कांउसिल में सभी रिक्त पदों को दर्शाने के साथ साथ सूचना एक सप्ताह पूर्व देने व कांउसिल ग्रुष्मावकाश, मध्यावधि अवकाश को छोड़कर कार्य दिवस करानी चाहिए, विभाग में रिक्त सभी संवर्ग शिक्षकों व अन्य कार्मिकों के पदों को शीघ्र भरा जाना चाहिए आदि प्रस्तावों को सदन ने ध्वनि मत से पारित किया।
संग़ठन महामन्त्री चन्द्रभान चौधरी ने संभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों गम्भीरता से विचार नहीं कर रही है। कार्मिक विभाग के आदेशों के पश्चात भी विभागाध्यक्ष व शिक्षा सचिव संगठन के मांग पत्र पर द्विपक्षीय वार्ता नहीं कर रहे हैं।
सरकार पर संगठनों के साथ पूर्व में समझोते से मुकर ने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ते के आदेश जारी नहीं कर राज्य कर्मचारियों में आक्रोश पैदा कर वर्ष 2000 जैसे हालात पैदा कर रही है। सभा अध्यक्ष पुष्पराज शक्ततावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों को दिए जाने के आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की। प्रस्ताव सत्र को संगठन के महामन्त्री विपिन जैन, प्रान्तीय महिला मंत्री कृष्णा सोलंकी, शाहदेव मीणा, मोहन सिंह संरक्षक,राव गोपाल सिंह आसोलिया, गंगाराम गुर्जर, सत्यनाराण शर्मा, मनीष पहाड़िया, जयराम, राधेश्याम खटीक, प्रकाश धोवी, इमाम वारिस सह प्रवक्ता, ब्रजमोहन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधु सुदन शर्मा, सम्मेलन संयोजक भूपेंद्र सिंह मीणा, उपाध्यक्ष जयराम ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।
शैक्षिक अधिवेशन की बहतरीन व्यवस्थाऐ करने पर संयोजक भूपेन्द्र सिंह मीणा, भरतपुर जिला अध्यक्ष शाहदेव मीणा, महामन्त्री तेजसिंह लुधावेई को प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से साफा पहनाकर, सम्मानित किया।और जिला अध्क्षयो को प्रतीक चिन्ह भेंट किये गए।
इस अवसर पर 26 जिलों से 1. रेखा शर्मा-धौलपुर, 2.लाखन सिंह धौरिया – करौली, 3.निर्मल सिंह सूरा – अलवर, 4.डॉ. रणजीत मीणा – जालौर, 5.बाबूलाल राठौड़ – प्रतापगढ़, 6.नंदकिशोर शर्मा – पाली, 7.सत्य नारायण ओझा – चितौडग़ढ़, 8.मनजीत चौधरी – झुन्झुनू, 9.बालस्वरूपजीनगर – भीलवाड़ा, 10. सहदेब मीणा – भरतपुर, 11. अरशद अहमद-सवाई माधोपुर, 12. रामदयाल-सीकर, 13. लक्ष्मीनारायण जाट – जयपुरशहर, 14.कृष्णयादव – जयपुर ग्रामीण, 15. महेश चंद शर्मा – दौसा , 16. गोपाराम कड़वासर- नागौर, 17. भोजराज वैष्णव – जैसलमेर, 18. देवेंद्र शर्मा – उदयपुर, 19. दिनेश कुमार ओझा – अजमेर, 20. मोहम्मद अनीस -बीकानेर, 21. हरेन्द्रमीणा-बारा, 22. मोहम्मद मुशाहिद खान – झालावाड़, 23. गणेशलाल स्वर्णकार – बांसवाड़ा, 24. नवलसिंह चौहान – टोंक, 25,नन्दराम गुर्जर जोधपुर, 26, भगवान सहाय मीणा-बाडमेर उपस्थित रहे साथ ही इनकी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। भरतपुर से शशि रानी चौधरी, राजेन्द सिंह, धीरेंद्र सिंह, अंजू रावत, संतोषी, गायत्री देवी, बाबूलाल, किशनसिंह, हवीब खा, अमित गुप्ता, लक्ष्मण शर्मा, लोकेन्द्र पुनिया, प्रेमसिंह सेवला, रनवीर चौधरी, ओमप्रकाश गुर्जर, योगेन्द्र जगजीबन पुर, सुनीता, गजराज सिंह, राजेश शर्मा, मानसिंह नारोली
धौलपुर जिले से जिलाध्यक्ष के साथ साथ भागेन्द्र परमार, मनोज मीणा, मनोज पोसवाल, टीकम जाट, भरत सिककवार, ब्लाक राजाखेडा अध्यक्ष छत्रपालसिंह, बसई नवाब कल्याणसिंह, सरमथुरा मुकेश मीना, बाडी राजवीर पहलावत, बसेडी रामलखन, सैपऊ प्रमोद पाराशर तथा यहां से बडी संख्या में महिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहीं।संघ संस्थापक त्रिलोक सिंह ने 15वे प्रान्तीय शिक्षक सम्मेलन के समापन पर आगामी सम्मेलन के लिए अलवर जिला अध्यक्ष निर्मल सूरा को ध्वज भेट करते हुए अगला प्रान्तीय सम्मेलन अलवर में होने की घोषणा की।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading