मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के समग्र विकास हेतु 2 अरब 18 करोड़ 39 लाख की 165 परियोजनाओं लोकार्पण/शिलान्यास | New India Times

दयाशंकर पांडेय, ब्यूरो चीफ, प्रतापगढ़ (यूपी), NIT:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के समग्र विकास हेतु 2 अरब 18 करोड़ 39 लाख की 165 परियोजनाओं लोकार्पण/शिलान्यास | New India Times

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल 7 अगस्त को प्रतापगढ़ जनपद में कुल 2 अरब 18 करोड़ 39 लाख की कुल 165 परियोजनाओं का दीप प्रज्जवलन कर लोकार्पण/शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री जी ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया उनमें 1 अरब 35 करोड़ 82 लाख की कुल 45 परियोजनायें सम्मिलित जिसमें लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास विकास, पशुपालन विभाग, गृह विभाग, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, नगर विकास विभाग, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत की परियोजनायें सम्मिलित हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री जी द्वारा 82 करोड़ 57 लाख की कुल 120 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया जिनमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, माध्यमिक शिक्षा, मण्डी परिषद, ग्रामीण अभियन्त्रण, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत एवं डूडा की परियोजनायें सम्मिलित हैं।
प्रारम्भ में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल राजकीय इण्टर कालेज में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू होते हुये योजनाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री जी ने एक जनपद-एक उत्पाद से सम्बन्धित आंवला प्रदर्शनी के अवलोकन के समय सराहना करते हुये कहा कि आंवला उद्योग से जनपद के बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा तथा जिले का समग्र विकास होगा। इस अवसर पर उन्होने कृषि विभाग, नेडा विभाग, उद्यान, बेसिक शिक्षा, सूचना विभाग, पशुपालन, मत्स्य विभाग, कौशल विकास मिशन, पुलिस विभाग, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास, नेहरू युवा केन्द्र आदि विभागों की प्रर्दशनियों का अवलोकन किया तथा आयोजन की सराहना की। मुख्यमंत्री जी ने प्रदर्शनी में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में हिमांशी चैरसिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय मल्हूपुर की छात्रा से रोलर द्वारा बिजली उत्पादन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कीर्ति तिवारी छात्रा द्वारा इको फ्रेन्डली पर लगायी गयी प्रदर्शनी के सम्बन्ध जानकारी ली एवं दीक्षा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह की छात्रा से स्मार्ट क्लास के सम्बन्ध जानकारी ली। उन्होने राजकीय इण्टर कालेज में 1051 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल का वितरण कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने राजकीय इण्टर कालेज में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के समग्र विकास हेतु 2 अरब 18 करोड़ 39 लाख की 165 परियोजनाओं लोकार्पण/शिलान्यास | New India Times

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद प्रतापगढ़ अपनी ऐतिहासिक एवं पौराणिक गतिविधियों के लिये पूरी दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 60 हजार से अधिक लाभार्थियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया गया इसके लिये उन्होंने तत्कालीन ग्राम्य विकास विभाग मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में मेडिकल काॅलेज की स्थापना से जिले के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिये बाहर जाना नहीं पड़ेगा और उन्हें अच्छी शिक्षा जनपद में ही प्राप्त होगी। उन्होंने समय से मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य पूर्ण कर संचालन की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 तक जहां प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल काॅलेज थे वर्तमान में नये 15 मेडिकल काॅलेज खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद के 247423 लघु एवं सीमान्त कृषकों को लाभान्वित किया गया है। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 115509 परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा-370 को हटाकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। इससे देश में आतंकवाद और अलगाववादी ताकते कमजोर होंगी और देश समृद्धि के रास्ते पर निरन्तर आगे बढ़ेगा। उन्होंने महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 3 तलाक को समाप्त कर और स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत हर घर को शौचालय देकर नारी गरिमा को सम्बल प्रदान किया।

अपरान्ह में पुलिस लाइन हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जी के पहुॅचते ही वहां उनका स्वागत कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’, जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी, जल शक्ति विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, मंत्री डाॅ महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, पंडित गणेश नारायण मिश्र पूर्व अध्यक्ष BJP प्रतापगढ़ सहित सैकड़ो बरिष्ठ भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस समारोह में मंच पर उपस्थित होने वालों में ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी, जल शक्ति विभाग मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह, सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, विधायक रानीगंज धीरज ओझा, विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के वर्मा, ए0डी0जी0 जोन सुजीत कुमार पाण्डेय, मण्डलायुक्त प्रयागराज डा0 आशीष कुमार गोयल, डी0आई0जी0 के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश त्रिपाठी, स्वामीनाथ शुक्ल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश मिश्र, के0के0 सिंह, जिला महामंत्री अशोक मिश्र, राजेश सिंह, राय साहब सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ, कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गिरीश पाण्डेय पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज मिश्रा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पंचायत पदाधिकारी की पस्थिति विशेष रही। कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज की प्रसिद्ध उद्घोषिका डाॅ रंजना त्रिपाठी ने किया जबकि सभी के प्रति आभार भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading