ग्वालियर अंचल में 6 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनी आधुनिक कैथ-लैब का हुआ शुभारंभ | New India Times

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर अंचल में 6 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनी आधुनिक कैथ-लैब का हुआ शुभारंभ | New India Times

ग्वालियर अंचल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात कैथ लैब के रूप में मिली है। 6 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनी कैथ लेब से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मुहैया होंगीं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जयारोग्य चिकित्सा समूह में अत्याधुनिक कैथ लेब के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की चिकित्सा, शिक्षा, संस्कृ‍ति एवं आयुष विभाग की मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी साधौ ने की।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक श्री प्रवीण पाठक, डायरेक्टर मेडीकल एज्यूकेशन श्रीमती अलका श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा, संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा, पूर्व संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ग्वालियर अंचल में 6 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनी आधुनिक कैथ-लैब का हुआ शुभारंभ | New India Times

पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर अंचल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर अंचल को स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात पर सौगात दी जा रही हैं। एक हजार बिस्तर के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार है। 2009 से स्वीकृत आधुनिक कैथ लेब का कार्य भी मध्यप्रदेश सरकार ने 6 माह में पूर्ण कर लोकार्पित कर लिया है। 6 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनी इस आधुनिक लैब से न केवल ग्वालियर अंचल को बल्कि आस-पास के प्रदेश राजस्थान और उत्तरप्रदेश के कई जिलों के निवासियों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगीं।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित मार्क हॉस्पिटल की भूमि पर भी एक भव्य प्राइवेट हॉस्पिटल बनाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा सबके लिए जरूरी है। ग्वालियर-चंबल संभाग में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी के साथ कार्य किया जायेगा। श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर शहर को मेट्रोपॉलिटिन शहर बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। ग्वालियर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, संस्कृ‍ति एवं आयुष विभाग की मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। ग्वालियर में प्रारंभ की गई अत्याधुनिक कैथ लेब प्रदेश की पहली कैथ लेब है, जिसमें सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस कैथ लेब के बन जाने से ग्वालियर अंचल के लोगों को सस्ता और बेहतर इलाज उपलब्ध होने लगेगा।

मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि ग्वालियर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ भी शीघ्र किया जायेगा। इसके प्रारंभ होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगीं। लोगों को सस्ता और अच्छा इलाज उपलब्ध हो, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर को स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में कैथ लेब की नई सौगात मिली है। इसके प्रारंभ होने से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी ग्वालियर में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगीं। उन्होंने कहा कि श्रीमंत सिंधिया के विशेष प्रयास से ग्वालियर में एक हजार बिस्तर के अस्पताल निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इसके बन जाने से ग्वालियर-चंबल संभाग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगीं।

खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर शहर के विकास में सिंधिया परिवार के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हमारा शहर पहले विकास के मामले में पहली पायदान पर था। ग्वालियर के वैभव को पुन: वापस लाने के लिए श्री सिंधिया के नेतत्व में हम सब कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा और अधोसंरचना विकास के माध्यम से हम ग्वालियर को बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक श्री मुन्नालाल गोयन ने कहा कि सिंधिया परिवार के द्वारा ही ग्वालियर में पहला मेडीकल कॉलेज स्थापित कराया गया था। स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल के क्षेत्र में सिंधिया परिवार द्वारा किए गए कार्यों को हम कभी भुला नहीं सकते हैं। उन्हीं के प्रयासों से आज ग्वालियर अंचल को अत्याधुनिक कैथ लेब की सौगात मिली है। इसके शुभारंभ से लोगों को सस्ता और ग्वालियर में ही इलाज उपलब्ध होने लगेगा।

विधायक ग्वालियर दक्षिण श्री प्रवीण पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा सभी की पहली प्राथमिकता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाते हुए एक हजार बिस्तर के अस्पताल का निर्माण, आधुनिक कैथ लेब का शुभारंभ करने के साथ ही सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जैसी सौगात ग्वालियर वासियों को दी है। इससे स्वास्थ्य की दिशा में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. भरत जैन ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि कैथ लेब के माध्यम से आम लोगों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, आर्टिफिशियल पेस मेकर व स्टंट द्वारा ब्लॉकेज का उपचार की सुविधा उपलब्ध होंगीं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading